

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथ विक्रेताओं के जीवन में सुधार के लिए 10 हजार रुपये लोन के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत राजधानी रांची के 176 फुटपाथ विक्रेताओं का बैंक से लोन सैंक्शन हो चुका है.
रांची. कोविड-19 की वजह से उत्पन्न संकट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथ विक्रेताओं के जीवन में सुधार के लिए 10 हजार रुपये लोन के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसे 1 वर्ष में वापस करना है. इसके तहत राजधानी रांची के 176 फुटपाथ विक्रेताओं का बैंक से लोन सैंक्शन हो चुका है, जबकि 4 लोगों को लोन की 10 हजार रुपये की राशि भी मिल चुकी है. इसके तहत 24 मार्च 2020 के पहले जो फुटपाथ विक्रेता
दुकान लगा रहे हैं, उन्हें कोरोना की वजह से उत्पन्न संकट से उबरने के 10 हजार रुपये लोन दिया जाना है. इसमें 7% सब्सिडी है.
वर्तमान में रांची नगर निगम के द्वारा 983 फुटपाथ विक्रेताओं की जांच की जा चुकी है और सितंबर तक सर्वे का काम जारी रहेगी. सिटी मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सर्वे के काम में थोड़ी देरी जरूर हो रही है, लेकिन लगातार 53 वार्ड के पार्षद और सीओ के मदद से फुटपाथ विक्रेताओं को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही जांच प्रक्रिया जारी है. वहीं, नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने सोमवार को अटल स्मृति वेंडर मार्केट का निरीक्षण भी किया है और वहां की स्थिति का जायजा लिया है.
इस दौरान उन्होंने बाजार शाखा के नगर प्रबंधक को खाली पड़ी दुकान के लिए जल्द से जल्द टेंडर करने का निर्देश और सिंगल इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि को टूटी फूटी वस्तुओं को जल्द से जल्द ठीक करने का दिशा-निर्देश दिया गया है. बता दें कि इसके पहले शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सरकार से अटल स्मृति वेंडर मार्केट को खोले जाने की मांग भी की थी, ताकि जो फुटपाथ विक्रेता अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकान लगाते थे, उनकी जीविका चल सके. हालांकि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब तक अटल स्मृति वेंडर मार्केट को खोलने को लेकर निर्णय नहीं हुआ है.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग