

धनबाद के सरायढेला थाना में दर्ज मारपीट और जानलेवा हमला में फरार चल रहे आरोपियों ने बोकारो के बालीडीह थाना में सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले आरोपियों में कृष्णा मृधा, अशोक मृधा, रवि, ध्रुव, सोनू और सूरज मृधा का नाम शामिल है.
धनबाद: जिले के सरायढेला थाना में दर्ज मारपीट और जानलेवा हमले में फरार चल रहे आरोपियों ने बोकारो के बालीडीह थाना में सरेंडर कर दिया है. सरायढेला थाना की पुलिस लोहारकुल्ली स्थित उनके आवास पर कुर्की करने पहुंची. इस दौरान बालीडीह पुलिस को आरोपियों ने सरेंडर करने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना की पुलिस आरोपियों को लाने के लिए बोकारो रवाना हो चुकी है.
बता दें कि 16 फरवरी 2020 को सरायढेला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर लोहारकुली में दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई थी. शुभाशीष सिन्हा ने मृधा परिवार के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शुभाशीष अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रहे थे. इस दौरान मारपीट की घटना घटी थी. सरेंडर करने वाले आरोपियों के साथ कुंती देवी और बिजोला मिर्धा नाम की महिला को भी आरोपी बनाया गया था. पुलिस की माने तो दोनों महिलाओं ने कोर्ट से जमानत ले रखी है. सरेंडर करने वाले आरोपियों में कृष्णा मृधा, अशोक मृधा,
रवि, ध्रुव, सोनू और सूरज मृधा का नाम शामिल हैं.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त