झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चौबीस से छब्बीस दिसंबर तक पश्चिम बंगाल आसनसोल के विद्या स्थित दयानंद विद्यालय हाई स्कूल कैंपस देवाशीष घटक शहीद स्मारक तीसरा ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 का आयोजन होने जा रहा है

चौबीस से छब्बीस दिसंबर तक पश्चिम बंगाल आसनसोल के विद्या स्थित दयानंद विद्यालय हाई स्कूल कैंपस देवाशीष घटक शहीद स्मारक तीसरा ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 का आयोजन होने जा रहा है जिसमें झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया है सीनियर वर्ग में शिवानी कुमारी और आकाश कुमार जूनियर वर्ग में हर्षिता कुमारी भाग ले रहे हैं इन सभी खिलाड़ियों को आज टेल्को रिग्रेशन क्लब में सत्यम संजीवन ट्रस्ट के अध्यक्ष कंचन सिंह एवं क्लब के मैनेजर नंदन किशोर वर्मा एवं जेएमटीसी के चेयरमैन दिनेश कुमार के द्वारा इन सभी बच्चों को मेडल जीत के आने का शुभकामनाएं दी गई टीम के महिला कोच के रूप में शिल्पी दास को कार्यभार दिया गया है और झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद को नेशनल टूर्नामेंट में टेक्निकल कमेटी poomsea इवेंट का प्रभारी बनाया गया है