झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल से मिले

आज चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल से राज्य बार कौंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में जमशेदपुर उनके आवास पर मिलते हुए।अधिवक्ताओ के हित में विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
चाईबासा जिला बार एसोसिएशन का प्रतिनिधमंडल आज झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल से आज उनके जमशेदपुर निवास पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में मिला तथा फिजिकल कोर्ट शुरू होने पर श्री शुक्ल के प्रति कृतज्ञता जताया।
श्री महतो ने अधिवक्ताओ को विभिन्न क्षेत्रों में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया तथा अधिवक्ताओ की कल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावकारी बनाने का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल ने श्री शुक्ल से राज्य के सभी स्तर के न्यायालयों में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से आग्रह करने का अनुरोध किया। श्री शुक्ल ने आश्वस्त किया कि वे जल्द राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलेंगे तथा राज्य में न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ाने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग करेंगे।