झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिहार:गुप्त सूचना के आधार पर दो नक्सलि गिरफ्तार, पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस के साथ दबोचा

लखीसराय: पुलिस उपमहानिरीक्षक मुंगेर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक गुप्त सूचना मिली कि बालेश्वर कोड़ा कुछ अन्य नक्सलियों के साथ उरैन गाँव की तरफ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर अमृतेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। सुबह 0430 बजे टीम जैसे ही शैलेंद्र सिंह के घर के पास पहुंची, कुछ संदिग्ध भागना शुरू कर दिए। पीछा करने पर दो संदिग्ध गिरफ्तार किए गए- जिसके नामृ मो ताहिर, पे – इसफारिल नट , ग्राम – उरैन , थाना – कजरा , लखीसराय। शैलेंद्र सिंह , पे- स्व जोगेंद्र प्रसाद सिंह, ग्राम – उरैन , थाना – कजरा , लखीसराय के पास से निम्न हथियार और सामान बरामद हुए देशी पिस्टल – 02 नग .315 बोर का गोली – 05 नग, मोबाइल – 4 नग, विभिन्न तरह के कपड़े। इनसे पूछताछ की जा रही है। अभी नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। अभियान में कजरा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, चीता टीम और जिले की CIAT टीम शामिल थी।