झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिहार सरकार आनंद मोहन को जेल से बाहर निकाले: लवली आनंद

बिहार की पूर्व सांसद लवली आनंद जमशेदपुर पहुंची और पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चौदह साल से आनंद मोहन जेल में सजा काट रहे हैं. बिहार सरकार अपने किए गए वादा को पूरा करें. आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालें

जमशेदपुर: बिहार की पूर्व सांसद लवली आनंद जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंची, जहां उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लवली आनंद ने कहा कि आनंद मोहन चौदह वर्षों से जेल में सजा काट रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई साहित्य भी लिखे हैं और अच्छा काम भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आनंद मोहन और वह एनडीए को साथ देते आ रहे हैं
बता दें कि लवली आनंद बिहार के शिवहर से सांसद रही हैं और बिहार के कद्दावर नेता आनंद मोहन की पत्नी है. आनंद मोहन चौदह वर्षों से बिहार जेल में सजायाफ्ता कैदी के रुप में सजा काट रहे है. पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि नीतीश कुमार ने चुनाव से पूर्व कहा था कि वे जेल में बंद आनंद मोहन के व्यवहार को देखते हुए उन्हें जेल से बाहर निकलवाने में मदद करेंगे. लवली आनंद ने कहा कि अब बिहार में विधानसभा चुनाव होना है इसलिए सरकार अपने वायदे को पूरा करें. लवली आनंद ने साफ तौर पर कहा है कि जो आनंद मोहन की बात करेगा वह बिहार और झारखंड पर राज करेगा. अगर उन्हें जेल से नहीं निकाला गया तो उनके समर्थक जन आंदोलन करेंगे.