झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

Lalu Prasad Yadv

खतरे में लालू प्रसाद यादव!

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. लालू यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. लालू यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.
गौरतलब है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से हटाकर रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया था, जहां उन्हें कोरोना वायरस बिल्कुल नहीं था, लेकिन इतनी सुरक्षा के बावजूद एक बार फिर लालू प्रसाद के ऊपर संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 30 पुलिस कर्मियों में से नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अब लालू प्रसाद यादव को भी संक्रमण का डर सता रहा है. जानकारी के अनुसार, एक बार फिर लालू प्रसाद यादव का जांच किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दस अगस्त को लालू यादव की सुरक्षा में तैनात तीस पुलिस कर्मियों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट दस दिन बाद यानी बीस अगस्त को आई है. एक साथ नौ पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव होने से लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात दूसरे पुलिस कर्मियों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.