झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बहरागोड़ा में आर्चरी प्रशिक्षण केंद्र के लिए टीम ने किया दौरा

झारखंड सरकार के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाड़ंगी की बहुप्रतीक्षित माँग के आलोक में बहरागोड़ा में आर्चरी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने को लेकर शनिवार को जिला तीरंदाजी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया। इस दौरान टीम ने बहरागोड़ा में प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया एवं भूमि कागज़ातों तथा स्थानीय प्रतिनिधियों से इस आशय में जरूरी विमर्श किया। आर्चरी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने को लेकर जरूरी अहर्त्याओं की समीक्षा और प्राक्कलन तैयार करने के बाद टीम इसकी प्रतिवेदन प्रदेश तीरंदाजी संघ एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी भेजेगी। उनके स्तर से प्राप्त मंतव्य और टिप्पणियों के बाद बहरागोड़ा में आर्चरी सेंटर प्रारंभ करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार होगी। शनिवार को बहरागोड़ा में स्थल निरीक्षण करने पहुंचीं टीम में जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाड़ंगी, राष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह,बी. श्रीनिवास राव, पंचायत प्रमुख शास्त्री हेम्ब्रम समेत अमरजीत सिंह राजा, तपन ओझा एवं अन्य मौजूद थें