झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नहीं रहे ‘बाबू साहब’ कांड्रा ग्लास फैक्ट्री के निदेशक सुभाष चंद्र वार्ष्णेय का निधन कोलकाता स्थित आवास पर ली अंतिम सांस कांड्रा में शोक की लहर

नहीं रहे ‘बाबू साहब’. कांड्रा ग्लास फैक्ट्री के निदेशक सुभाष चंद्र वार्ष्णेय का निधन, कोलकाता स्थित आवास पर ली अंतिम सांस, कांड्रा में शोक की लहर

कोलकाता – वर्षों से बंद पड़ी कांड्रा स्थित सरायकेला ग्लास वर्क्स कंपनी के निदेशक सुभाष चंद्र वार्ष्णेय का कोलकाता हाजरा रोड स्थित आवास पर सोमवार को निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे और कंपनी के संस्थापक स्वर्गीय हरिश्चंद्र वार्ष्णेय के छोटे पुत्र थे. सोमवार को दोपहर उनकी शव यात्रा आवास से निकाली गई तथा कोराटोला कोलकाता स्थित विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सुभाष चंद्र वार्ष्णेय की मौत की खबर मिलते ही कांड्रा और आसपास के लोगों में शोक की लहर उमड़ पड़ी. कंपनी के कर्मचारी और स्थानीय लोगों में वे ‘बाबू साहब’ के नाम से प्रसिद्ध थे. उनको याद करते हुए कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि वह एक बहुत नेक दिल और लोकप्रिय इंसान थे. वे कंपनी में कार्यरत मजदूरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों और जरूरतमंदों की मदद करने में हमेशा आगे रहते थे.