सरायकेला खरसावां – समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गईं। बैठक मे उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन तथा सांसद एवं विधायक प्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कुल छः मामलों पर बिंदुवार चर्चा क़र समिति सदस्यों के सर्वसम्मति से पीड़ितों को प्रथम किस्त के रूप मे 25% अनुदान राशि का भुगतान करने तथा पोस्ट मैट्रिक 2022-23 के लिए 4025 छात्रों के स्वीकृति पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित (सीएमईजीपी) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध में लंबित मामलों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाकर नए आवेदन जनरेट कर अधिक से अधिक इच्छुक लोगों को स्वरोजगार से जुड़ने हेतु योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
*=====================================*
*================================*
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अभियान को लेकर की जा रही कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत सम्बन्धित कार्य मे तेजी लाने के दिए निर्देश
सरायकेला खरसावां – समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु निबंध अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, सहायक संख्यीकी पदाधिकारी ओमप्रकाश सिन्हा, कार्यपालक दण्डधिकारी श्रीमती बबली, डॉ सुधा वर्मा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान 14 जुलाई से 14 अगस्त तक छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने, जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण को लेकर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जन्म एवं मृत्यु निबंधन को लेकर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदन में निष्पादित मामले सम्बन्धित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर उपायुक्त ने अभियान को सफल बनाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला सांख्यिकी कार्यालय से सहायक पदाधिकारी गंगा सागर के द्वारा बताया गया की इस अभियान के तहत जिले मे जन्म निबंधन हेतु प्राप्त कुल 9564 आवेदन में 1836 का आवेदन का निष्पादन किया गया है वहीं मृत्यु निबंधन हेतु प्राप्त कुल 623 आवेदन में 103 आवेदन का निष्पादन किया गया है। जिसपर उपायुक्त ने कहा यह उपलब्धि काफी कम है, उन्होने अभियान के प्रति जनजागरूकता लाते हुए सभी प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर दिनांक 14 अगस्त 2023 तक ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन पर भी बल दिया गया। उन्होने कहा कि उक्त प्रमाण पत्र सामान्य प्रक्रिया के तहत आम नागरिकों को उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करे।
इस दौरान उपायुक्त ने जिला पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिन के अंदर विद्यालय स्तर एवं आंगनबाड़ी स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या जिला मुख्यालय कार्यालय मे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
*===============================*
सम्बंधित समाचार
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डीटीओ को ज्ञापन सौंप कर जुगसलाई पावर हाउस गेट के सामने बने स्पीड ब्रेकरों को तत्काल हटाने की मांग की
बारीडीह गुरुद्वारा के नए प्रधान बने अवतार सिंह सोखी
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर संभव संस्था ने चेशायर होम में लगाए 21 पौधे, लोगों के बीच बांटे 50 वस्त्र