झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा नेता अंकित आनंद पर पड़ोसियों ने बोला हमला, टेल्को थाना में लिखित शिकायत

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के घर पर पड़ोसी विजय सिंह, दिगंबर सिंह सहित अन्य ने मिलकर हमला बोला। इस मामले में भाजपा नेता अंकित आनंद ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत किया है। लिखित शिकायत में उल्लेख है कि मंगलवार दोपहर बारह बजे तलवार और धारदार हथियार से लैश हमलावरों ने पहले भाजपा नेता के घर पर वाईट-वाशिंग का कार्य कर रहे मजदूरों से गाली गलौज किया और काम छोड़कर भागने की धमकियां दी। विरोध व्यक्त करने पर अंकित आनंद की माता के संग अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया और पिता के संग भी धक्का-मुक्की किया। हो-हल्ला सुनकर ज्यों ही भाजपा नेता अंकित आनंद घर के मुख्य द्वार पर पहुँचें, विजय सिंह, दिगम्बर सिंह सहित अन्य ने उनपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस दौरान गमछा से अंकित का गला घोंटा गया। भीड़ जुटते ही हमलावर हाथ से अंगूठी और जेब से दो हज़ार रुपये चोरी कर के भाग निकलें। हमलावरों ने भाजपा नेता को परिवार सहित जान से मारने की आपराधिक धमकी दी है। इस मामले की सूचना अंकित आनंद ने मिलकर टेल्को थाना प्रभारी अखिलेश मंडल सहित सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह को दूरभाष पर प्रेषित करते हुए अभियुक्तों पर कठोरतम क़ानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया है। अंकित आनंद ने बताया कि वे पिछले एक सप्ताह से बेड रेस्ट पर हैं, अचानक हो-हल्ला सुनकर बाहर गयें तो उनपर दोषियों ने हमला बोल दिया। कहा कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। परिवार की सम्मान और अस्मिता बरकरार रखना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कार्रवाई का आश्वासन मिला है।