झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा का कोरोना का टीका मुफ्त देने का वादा, विपक्ष ने कहा- नहीं चलेगी धूर्त चाल

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण, एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को 19 लाख नए रोजगार देने का वादा किया है. इस पर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि निर्मला सीतारमण 15 साल से झूठ का संकल्प पत्र जारी कर रही हैं.
सुरजेवाला ने निर्मला से सवाल पूछते हुए कहा- बिहार को स्पेशल स्टेटस कब देंगे? सुशील मोदी-नीतीश जी कहते हैं नौकरी के लिए पैसा है ही नही, 58,000 करोड़ रुपये चाहिए तो फिर 5 लाख रोजगार कहां से देंगे? 15 साल से किया बदहाल, अब न चलेगी ये धूर्त चाल!
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजानीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी ने भी बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा के घोषणा पत्र का लोकार्पण किया. पार्टी ने पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्पों के साथ अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
भाजपा द्वारा घोषणा पत्र जारी किए जाने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उनका कहना है बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उनके पास (बीजेपी) कोई चेहरा नहीं है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनको पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया.