झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय समृति दिवस आठ अप्रैल

बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय समृति दिवस 8 अप्रैल

*भारत के राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम् के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की आज 128वीं पु्ण्यतिथि है. उनका निधन 8 अप्रैल, 1894 को हुआ था. बंकिमचंद्र ने अपने उपन्यासों के माध्यम से देशवासियों में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह की चेतना का निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय का जन्‍म 27 जून 1838 को बंगाल के उत्‍तरी चौबीस परगना के कंथलपाड़ा में एक बंगाली परिवार में हुआ था. वह बंगला के प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, गद्यकार और पत्रकार थे. जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रान्तिकारियों का प्रेरणास्रोत बन गया था. रवीन्द्रनाथ ठाकुर के पूर्ववर्ती बांग्ला साहित्यकारों में उनका अन्यतम स्थान है *

*नायक मंगल पाण्डेय शहीदी दिवस आठ अप्रैल*

*मंगल पाण्डेय का जन्म भारत में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा नामक गांव में 30 जनवरी 1831 को एक ब्राह्मण” परिवार में हुआ था।
मंगल पाण्डेय एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे। तत्कालीन अंग्रेजी शासन ने उन्हें बागी करार दिया जबकि आम हिंदुस्तानी उन्हें आजादी की लड़ाई के नायक के रूप में सम्मान देता है।
मंगल पांडे द्वारा लगायी गयी विद्रोह की यह चिंगारी बुझी नहीं। एक महीने बाद ही १० मई सन् १८५७ को मेरठ की छावनी में बगावत हो गयी। यह विप्लव देखते ही देखते पूरे उत्तरी भारत में फैल गया जिससे अंग्रेजों को स्पष्ट संदेश मिल गया कि अब भारत पर राज्य करना उतना आसान नहीं है जितना वह समझ रहे थे।
मंगल पाण्डेय ने अपने साथियों को खुलेआम विद्रोह करने के लिये कहा। ६ अप्रैल १८५७ को मंगल पाण्डेय का कोर्ट मार्शल कर दिया गया और ८ अप्रैल को फ़ांसी दे दी गयी।*

*8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस*

*भारत सहित विदेशों में भी बंजारा समाज निवास करता है । यह समुदाय विश्व में अनेक नामों से जाना जाता है जैसे यूरोप में रोमा बंजारा, जिप्सी बंजारा ,वहीं भारत में गोर बंजारा, बामणिया बंजारा, लदनिया बंजारा, जैसे कई नामों से जाना जाता है। संपूर्ण भारत में बंजारा समाज 6 करोड़ से अधिक है । यह एक व्यापारिक कौम थी जिन्होंने मुग़ल एवं अग्रेंजो के शासनकाल मैं जीवन यापन की सामग्री एवं रसद पहुंचाने का कार्य किया करते थे ।बंजारा समाज जहां से भी गुजरा वहां पर पीने की पानी की व्यवस्था अवश्य करता था। और आज जो नेशनल हाईवे कहलाते हैं वह कभी लमान मार्ग हुआ करते थे , जिसकी खोज बंजारा समाज ने की थी। इस समाज ने पूरे देश को दिशा दिखाते हुए रसद के माध्यम से मानव जाति की सेवा करने का कार्य किया । विश्व बंजारा दिवस की शुरुआत हमारे पूर्वजों ने जिस तरीके से जगह -जगह कुआं, बावड़ी , तालाब आदि बनाकर जल की जो संरचना बनाई थी उन्ही रचनाओं से मानव पशु-पक्षी आदि अपनी प्यास बुझाते हैं। उस परंपरा को बनाए रखने और जल के महत्व को समझने के लिए विश्व बंजारा दिवस की शुरुआत की गई थी ।*

*पीएम नरेंद्र मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज आज गुरुवार (08 अप्रैल) को ली है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सुबह लगभग 7.15 के आस पास कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दिल्ली एम्स में ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज 01 मार्च 2021 को ली थी। पीएम मोदी ने दूसरी डोज भी कोवैक्सीन की ली है।*

*आरबीआई का तोहफा अब आरटीजीएस, निपट के लिए बैंक की जरूरत नहीं*

*रिजरव बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने कोरोना संकट काल में फंड ट्रांसफर करने की नई सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसकी मदद से अब लोगों को पैसे भेजने के लिए बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। आरबीआई ने सात अप्रैल को अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है, जिसमें डिजिटल पेमेंट को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया जिसमें डिजिटल पेमेंट को लेकर कई घोषणाएं की गई है। इन्हीं घोषणाओं के तहत प्रीपेड पेमेंट में कई बदलाव का घोषणा किया गया। रिजर्व बैंक ने सभी प्रीपेड पेमेंट कंपनियों को पेमेंट के संबंध में जरूरी दिशानिर्देश दी हैं। नए निर्देशों के मुताबिक अब आप अपने प्रीपेड मोबाईल वॉलेट जैसे की पेटीएम, फोनपे, अमेजॉन पे आदि से घर बैठे ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। जल्द ही इन वॉलेट से आपको आरटीजीएस और निप्ट जैसी पेमेंट ट्रांसफर की सुविधर मिलेगी।*

*सेवी ने ठोका रिलायंस पर चालीस करोड़ रु का जुर्माना

*इससे पहले एक जनवरी को दिए गए अपने आदेश में सेबी ने कहा कि रिलायंस और उसके एजेंट, कैश और फ्यूचर बाजार दोनों में, रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड में शेयरों की बिक्री से कथित तौर पर अनुचित तरीके से लाभ कमाया था। सेबी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को 250 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। आदेश में अंबानी, रिलायंस के अध्यक्ष, कथित हेरफेर के कारोबार के लिए उत्तरदायी हैं।*

*सेंसेक्स में तेजी, 302 अंक बढ़कर खुला*

*मुम्बई। आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 301.65 अंक की तेजी के साथ 49963.41 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 87.40 अंक की तेजी के साथ 14906.40 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 927 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 689 शेयर तेजी के साथ और 195 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 43 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*
शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 570.55 रुपये के स्तर पर खुला।

विप्रो का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 443.25 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 885.90 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 31 रुपये की तेजी के साथ 2,513.90 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 356.35 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 104.15 रुपये के स्तर पर खुला।

ब्रिटानिया का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 3,790.10 रुपये के स्तर पर खुला।

देवी लैब का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 3,692.50 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 3,678.10 रुपये के स्तर पर खुला*

*कोरोना वैक्सीन की कमी पर क्या बोले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ?*

*केंद्र सरकार और कुछ राज्यों के बीच कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर विवाद जारी है। यह विवाद उस वक्त और भी ज्यादा बढ़ गया, जब बुधवार (07 अप्रैल) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली पर निशाना साधते हुए कहा कि इन राज्यों ने पर्याप्त पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन लगाए बिना सभी के लिए टीकों की मांग कर लोगों में दहशत फैलाने और अपनी ‘विफलताएं’ छिपाने की कोशिश में लग गए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर में यह राज्य वैक्सीनेशन पर भी “राजनीतिकरण” कर रहे हैं और झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब, जहां से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, इन पर आरोप लगाते हुए हर्षवर्धन ने कहा, कोविड -19 मामलों में सबसे अधिक योगदान देने वाले राज्यों ने केवल गोलपोस्ट शिफ्ट करके अपने खराब टीकाकरण प्रयासों से ध्यान हटाने की कोशिश में कह रहे हैं कि वैक्सीन की कमी हो रही है।*

*जमशेदपुर- कोरोना की दूसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है, अब इसमें कोई शक नहीं रह गया है।ताबड़तोड़ संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसके डर से इतने लोग वैक्सीन लेने पहुंचने लगे कि वैक्सीन भी खत्म हो गया है। दूसरी ओर, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर में गुरुवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है, जिसमें रात आठ बजे के बाद सारे दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, आफिस आदि बंद हो जाएंगे। हालांकि प्रशासन से ज्यादा दुकानदार डरे हुए हैं, उन्होंने तय कर लिया है कि वह शाम छह बजे ही अपनी दुकान का शटर गिराना शुरू कर देंगे।
इसकी वजह बताते हुए साकची बाजार के एक दुकानदार ने बताया कि उनका एक स्टाफ कांड्रा और दूसरा गोविंदपुर से आता है, उसे घर पहुंचने में करीब एक घंटा लग जाता है। यदि रात आठ बजे हमने दुकान बंद की, तो रास्ते में पुलिस उसका जीना हराम कर देगी। पिछली बार पुलिस ने ऐसा डंडा चलाया था कि उसके हाथ में काफी चोट लगी थी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी करीब एक माह तक वह दुकान नहीं आ रहा था। इसलिए अब कोई रिस्क नहीं लेना है। वैसे भी दुकान का माल समेटने और शटर लॉक करने में आधा घंटा लग जाता है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी चाक-चौबंद इंतजाम किया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने बुधवार को जिला सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारी, इंसिडेंट कमांडर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें कांटैक्ट ट्रेसिंग, उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधा, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन बनाने और सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आने वाले त्योहार रामनवमी और रमजान में भी शारीरिक दूरी और मास्क का अनुपालन कराने के लिए अभी से तैयारी करने को कहा है*