झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला परिवहन पदाधिकारी ने मानगो बस स्टैंड में चलाया सघन मास्क चेकिंग अभियान

बिना मास्क के यात्रा करने वाले यात्रियों व वाहन चालकों से 5000 रुपए का फ़ाइन वसूला गया,एक बस को किया गया ब्लैकलिस्ट

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं । इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के नेतृत्व में मानगो बस स्टैंड में यात्रियों और बस संचालक,चालक के बीच सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया तथा लोगों को कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार करने हेतु जागरूक भी किया। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान आठ बसों में यात्रियों द्वारा मास्क के प्रयोग की जांच करते हुए 5000 रुपए फ़ाइन की वसूली की गई वहीं एक बस को ब्लैक लिस्ट भी किया गया। सभी यात्रियों से अपील किया गया कि वह सजग एवं सतर्क रहें तथा आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें। बस संचालकों को निर्धारित संख्या में ही यात्रियों को बैठाने और ऑटो में चालक के बगल में सवारी नहीं बैठाने का निर्देश दिया गया। यात्रियों से अपील की गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग करें तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा टेम्पो चालकों को वर्दी पहनने की सख्त चेतावनी दी गई। उन्होने कहा कि वर्दी नहीं पहनने वाले चालकों से फ़ाइन की वसूली की जाएगी तथा सभी को लाइसेन्स और अन्य जरुरी कागजात अधतन रखने का निर्देश दिया गया ।
*=============================*
*===========================*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के अध्यक्षता में कार्यालय मानगो नगर निगम में विशेष बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिए गए नए दिशा निर्देश अनुपालन हेतु सभी कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर से द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन हेतु नगर निगम अंतर्गत निर्धारित चारों सर्विलांस टीम को प्रतिदिन कार्य का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी कार्यालय कर्मियों एवं अधिकारियों को प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों के घरों को सील करने संबंधी कार्य एवं संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने संबंधी कार्य साथ ही सील किए गए घरों के सर्विलांस संबंधी कार्य एवं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि की जांच नगर निकाय के चौक चौराहा , हाट बाजार, शॉपिंग मॉल बैंक, होटल-रेस्टोरेंट ,प्रतिष्ठान, दुकानों में जाकर करने का सख्त निर्देश दिया गया। पदाधिकारी ने कहा सर्विलांस टीम के द्वारा जिले से बाहर से आने वाले व्यक्तियों के नियमित निगरानी करेंगे। आवश्यकतानुसार अविलंब कंटेनमेंट जोन के निर्धारण में सहयोग करना ,कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन या अस्पताल में भेजने की व्यवस्था करने संबंधी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मानगो नगर निकाय क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण का प्रभाव ज्यादा है इस हेतु सरकार के द्वारा निर्गत नए दिशा निर्देश का अनुसरण करते हुए नगर निगम क्षेत्र में सख्ती से पालन कराना आवश्यक है एवं लोगों में जागरूकता फैलाना होगा ताकि संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके।
पदाधिकारी के द्वारा कार्यालय आदेश निर्गत किए गए हैं जिसमें चारो सर्विलांस टीम के सहयोग हेतु अन्य कार्यालय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने सर्विलांस टीम को सख्त निर्देश देते हुए बताया गया कि कोविड-19 से संबंधित कार्यों में लापरवाही होने पर सर्विलांस टीम पर कार्रवाई की जाएगी
इस अवसर पर सर्विलांस टीम के नोडल निर्मल कुमार निशांत कुमार राहुल कुमार दिनेश्वर यादव एवं नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे |

*=============================*
**===========================*

मुसाबनी प्रखण्ड सभागार में आज प्रधान कार्यकारी (पंचायत समिति) की बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख मुसाबनी, पानमुनी मुर्मू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी समेत प्रखण्ड के सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य, यूसील जादूगोड़ा, एचसीएल, बाल विकास पदरियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पेशन विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, बाल परियोजना विभाग एयूसीआईएल समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में पेयजल,स्वास्थ्य, मनरेगा, चौदहवे वित्त आयोग, कृषि, शिक्षा, कंपनी, बैंक,पशुपालन, सहकारिता, राशन कार्ड, महिला एवं बाल विकास आदि विषयों को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि गैर सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा दिया गया नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और मनमानी तरीके से राशि ली जा रही है इसपर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि केबल टुयूशन फिस लिया जाना है अगर कोई अन्य प्रकार की राशि बसूली करती है तो उसकी शिकायत करें उनपर कार्यवाही की जाएगी। पेयजल विभाग को बताया गया कि मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत कई सरकारी चापाकल खराब है इसकी सूची साहयक अभियंता को सौपी गई इसपर उन्होने तत्काल सभी चापाकलों की मरम्मती करने का आश्वासन दी गई। इसके अतिरिक्त कृषि, पेशन, कल्याण आदि विभाग कों समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिसें जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दी गई।
*=============================*
*===========================*

*वरीय पदाधिकारी जोत्सना सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खालखो की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में समन्वय समिती की बैठक का आयोजन किया गया।*

आज वरीय पदाधिकारी जोत्सना सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी धालभूगढ़ शालिनी खलखो के अध्यक्षता में धालभूगढ़ प्रखंड कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सभी विभागों कि कर्मियों द्वारा इस बैठक में भाग लिया गया।
जिसमें सभी विभागों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण हेतु वार्ता की गई।
1)पीएचडी विभाग के द्वारा जल की समस्याओं का निराकरण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सारे जगहों के टूटे-फूटे नलों को यथाशीघ्र सुदृढ़ बनाकर उपयोग में लाएं।
2)बिजली विभाग से जुड़ी समस्या का निराकरण हेतु वार्ता की गई जिसमें आंगनबाड़ी में बिजली कनेक्शन को यथाशीघ्र लगाने की निर्देश दिया गया तथा टूटे हुए पोलो को स समय बदल कर पुलों को सही करने का निर्देश दिया गया।
3) शिक्षा विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि कोरोना महामारी के समय सभी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा को सुचारू रखने का निर्देश दिया गया ।
4)महिला पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ियों के लिए आए हुए चावल के आवंटन यथाशीघ्र सभी आंगनबाड़ियों में वितरित किया जाए एवं कई विभागों में अपने-अपने समस्याओं से जुड़ी समाधान हेतु विचार विमर्श कर वार्ता की गई तथा समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र करने का प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया। तथा सभी बाजार स्टैंड आदि जगह में व्यापक जांच करने से संबंधित बार्ता की गई। इस बैठक में उपस्थित सोनी हेंब्रम , सुशीला हेंब्रम, शनाती हेंब्रम, बी0 ई0 ओ0 धलभूमगढ़,तथा सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे।

*आज धालभूमगढ़ प्रखंड में वरीय पदाधिकारी जोत्साना सिंह एवं बाल विकास परियोजना प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो के द्वारा प्रखंड कार्यालय में पावड़ा नरसिंहगढ़ स्थित दीब्यांक संजय दास लाभुक को ट्राई साइकिल दिया गया ताकि उनकी आजीविका की स्थिति अच्छी हो सके। इसी क्रम में उपस्थित जिला परिषद आरती समाद पंचायत समिति सदस्य रत्ना मिश्रा महिला पर्यवेक्षक शांति हेंब्राम एवं अन्य उपस्थित थे।

ज्योत्सना सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो के द्वारा धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत पावरा नरसिंगगढ़ पंचायत के सरकार द्वारा नवनिर्मित पचास सैया वाला ग्रामीण अस्पताल का जायजा लिया गया। जिसमें बेड की सुविधाएं पंखा,पानी इत्यादि का का जानकारी लिया गया। इसी क्रम में उपस्थित डॉक्टर एजी प्रसाद एवं बीएफटी राजू शीट एवं अन्य उपस्थित थे।

*धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोकपडा नरसिंहगढ़ के ढीले आवास का वरीय पदाधिकारी ज्योत्सना सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो के द्वारा निरीक्षण के क्रम में दो लाभुक शांतिरी तथा जवारी के द्वारा पता चला कि उनके आवास की राशि ठेकेदारों को दी गई थी। परंतु ठेकेदार उनके आवास को पूर्ण नहीं किया है। इसी क्रम में ठेकेदार को डांट फटकार लगाते हुए एवं कड़ी चेतावनी के साथ चौबीस घंटे के अंदर कार्य प्रारंभ कर लाभुकों की आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में प्रखंड समन्वयक सजल खा एवं अन्य उपस्थित थे।
*=============================*
***=======================*

*कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी के अक्षरश: अनुपालन हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारी, इंसिडेंट कमांडर, और अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई । बैठक में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए एस.ओ.पी पर बिन्दुवार विमर्श के साथ-साथ कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधा, वैक्सीनेशन, कंटेंमेंट जोन बनाने और सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने को लेकर जिला उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । साथ ही आने वाले रामनवमी त्यौहार, रमजान में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने और मास्क के प्रयोग को लेकर एसपी सिटी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को निर्देशित किया गया तथा शांति कमिटी की बैठक ससमय कराने का निर्देश दिया गया ।

*राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-*
1. शादी में अधिकतम 200 लोग और अंतिम संस्कार में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी, अन्य भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी ।

2. धार्मिक समेत सभी तरह के जुलूस और रैलियों पर पाबंदी ।

3 किसी सार्वजानिक जगह पर 5 लोगों से ज्यादा के इकट्ठा होने की मनाही ।

4 सभी स्कूल बंद रहेंगे और क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी। हालांकि, 2021 में बोर्ड एग्जाम दे रहे क्लास 10 और 12 के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेज चल सकती हैं, ये क्लासेज अनिवार्य नहीं होंगी और अभिभावक की इजाजत की जरूरत होगी ।

5 सभी तरह के मेला और प्रदर्शनी के आयोजन पर प्रतिबंध ।

6 सभी खेल गतिविधियों पर पाबंदी, हालांकि, खिलाड़ियों को स्टेडियम में ट्रेनिंग की इजाजत है।

7 सभी रेस्टोरेंट में क्षमता के 50 फीसदी ही ग्राहकों को बैठने की अनुमति है ।

8 बैंकट हॉल का इस्तेमाल शादी या अंतिम संस्कार के अलावा और किसी कार्यक्रम के लिए नहीं होना चाहिए ।

9 सभी दुकानें, रेस्टोरेंट, क्लब रात 8 बजे के बाद नहीं खुल सकेंगे, हालांकि, टेकहोम और होम डिलीवरी सेवा जारी रहेंगी।

10 किसी भी सरकारी ऑफिस/धार्मिक या प्रार्थना की जगह/रेलवे स्टेशन/एयरपोर्ट/बस/टैक्सी/ऑटोरिक्शा या किसी भी सार्वजानिक जगह पर बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी
*=============================*
********======================

*मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रिम्स ब्लड बैंक के लिए रक्तदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा रक्तदान मानव जीवन की रक्षा के लिए संजीवनी का कार्य करता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। रिम्स ब्लड बैंक के राजीव रंजन और प्रसेन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री समय-समय पर रक्तदान कर अपना सहयोग देते रहते हैं।***