झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बंगाल चुनाव: तृणमूल कांग्रेस नेता के घर से ईवीएम जब्त अधिकारी सस्पेंड

*कोविड-19 वैक्सीन:चाईबासा से जमशेदपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की तीन हजार डोज इन्हें मिलेगी प्राथमिकता जमशेदपुर में रोजाना बारह से पन्द्रह हजार डोज की आवश्यकता है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी हो गई है। इस कारण मंगलवार को अधिकांश केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकेगी। हालांकि मंगलवार की सुबह-सुबह चाईबासा से साढ़े तीन हजार डोज जमशेदपुर पहुंची है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है।
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने कहा कि चाईबासा से पहुंची कोरोना वैक्सीन को कुछ सेंटरों पर जरूरत के अनुसार भेजा जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में संचालित दस सेंटरों में 150 से 200 वैक्सीन का डोज भेजा जा रहा है। हालांकि,दूसरे डोज लेने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य इन केंद्रों पर सिर्फ 150 से 200 लोगों को ही लग सकेगा वैक्सिन
– कदमा रामजनम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : 150
– धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन : 150
– सोनारी सेवा सदन : 200
– बिरसानगर जोन नंबर-5 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : 200
– गोलमुरी नामदा बस्ती स्थित सामुदायिक भवन : 200
– टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : 150
– बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन : 150
– भालुबासा स्थित सामुदायिक भवन : 200
– मानगो गांधी स्कूल के सामने : 150
– डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन : 150
– एमजीएम अस्पताल, साकची : 200
– एमजीएम मेडिकल कॉलेज,डिमना चौक: 150
यहां 250 रुपये देकर ले सकते हैं टीका
– टीएमएच, बिष्टुपुर
– टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को
– मर्सी अस्पताल, बारीडीह
– उमा हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे
– मयंक मृणाल, डिमना रोड
– एपेक्स हॉस्पिटल, बाराद्वारी
– किडनी केयर, साकची
– स्टील सिटी नर्सिंग होम, बिष्टुपुर
– गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो
– संत जोसफ हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे
– गंगा हॉस्पिटल, डिमना रोड
– डीके मिश्रा क्लीनिक, साकची
– होली केयर हॉस्पिटल, साकची
– स्वर्णरेखा नर्सिंग होम
– संजीव नेत्रालय, डिमना रोड
– लक्ष्मी नर्सिंग होम
– टिनप्लेट हॉस्पिटल
– सांई पॉली क्लीनिक
– राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई
– स्मृति सेवा सदन, मानगो
– सांई सेवा सदन
– सिंह नर्सिंग, घाटशिला
– रेनो प्लस
– दया हॉस्पिटल, मानगो
– एएसजी आई हॉस्पिटल, साकची *

*जमशेदपुर-चिकित्सकों को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता। गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. नागेंद्र सिंह*

*इसकी मिसाल हैं। वे गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज तो करते ही हैं, इसके अलावे उन्हें घर भी पहुंचाने का काम भी करते हैं। हाल ही में तीन मरीजों का मुफ्त सर्जरी कर उनकी जान बचाई है। अब स्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है।
यह तीनों मरीज आर्थिक रूप से काफी कमजोर थे। उनके पास अस्पताल आने तक की राशि नहीं थी। ऐसी परिस्थिति में डॉ. नागेंद्र सिंह उनके लिए भगवान बनकर सामने आए। उन्हें नहीं सिर्फ अस्पताल में भर्ती कराया बल्कि मुफ्त में सर्जरी भी की और अब फिर से उन्हें घर पहुंचाने की तैयारी है। इसमें से दो मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड था लेकिन उनकी बीमारी इस योजना के तहत दर्ज नहीं है। जिसके कारण योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा था। वहीं, एक मरीज के पास आयुष्मान कार्ड नहीं था। डॉ. नागेंद्र सिंह अबतक चौदह हजार से अधिक मुफ्त में सर्जरी कर चुके हैं।
बच्चेदानी में इंफेक्शन से हो रहा था रक्तस्त्राव
गालूडीह निवासी चंदना महतो पैंतालीस बच्चेदानी में इंफेक्शन होने की वजह से हिस्टेरेक्टॉमी रोग से ग्रस्त हो गई थी। बार-बार रक्तस्त्राव होने की वजह से वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गई थी। उसके पास इलाज कराने को पैसा भी नहीं था। एक-दो जगह गई तो 50-60 हजार रुपये खर्च बताया गया। आयुष्मान कार्ड बना हुआ है लेकिन योजना में यह बीमारी ही शामिल नहीं है। जिसके कारण वह घर में ही पड़ी हुई थी। इसी दौरान डॉ. नागेंद्र सिंह को चंदना के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने फोन से संपर्क किया और उसे अपने अस्पताल में बुलाया। इस दौरान चंदना की मुफ्त में सर्जरी हुई और वह अब स्वस्थ हो चुकी है।हर्निया में आंत फंस गया
बहरागोड़ा निवासी भारतरण प्रधान साठ वर्षीय हर्निया रोग से ग्रस्त थे। बीमारी लंबे समय से होने की वजह से हर्निया में आंत फंस गया था जो काफी खतरनाक माना जाता है। भतारण प्रधान आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। उनके पास राशन कार्ड नहीं होने की वजह से आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन सका है। भारतरण प्रधान कहते हैं कि डॉक्टर साहब नहीं होते तो उनकी जान इलाज के अभाव में चली जाती। वह इलाज के लिए बीते कई साल से भटक रहे थे लेकिन पैसा के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा था।
बच्चेदानी में ट्यूमर लेकर भटक रही थी बारी सिंह
डिमना लेक स्थित गांव निवासी बारी सिंह सरदार साठ वर्षीय बच्चेदानी में ट्यूमर लेकर दर-दर भटक रही थी। बच्चेदानी से बार-बार रक्तस्त्राव होने की वजह से काफी कमजोर हो गई थी। पैसा की वजह से इलाज नहीं करा पा रही थी। बारी सिंह कहती है कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है लेकिन योजना में यह बीमारी दर्ज नहीं है। जिसके कारण योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल सका। अब डॉ. नागेंद्र सिहं ने मुफ्त में उनकी सर्जरी कर जान बचाई है।*

*जामाताडा बनने की राह पर जमशेदपुर साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक समेत दो के खाते से उड़ा लिए 4.50 लाख*

*साइबर अपराध के मामले में जमशेदपुर जामताडा की राह पर है। साइबर क्राईम जमशेदपुर भी साइबर अपराध का गढ बनता जा रहा है। अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के बैंक खाते से चंद मिनटों में लाखों रुपए की निकासी कर ले रहे हैं। ठगों ने दो लोगों के खाते से साढ़े चार लाख रुपए उड़ा लिए।
जमशेदपुर- साइबर क्राईम अब पहले से ज्यादा स्मार्ट तरीके साइबर ठग अपना रहे हैं। नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के बैंक खाते से चंद मिनटों में लाखों रुपए की निकासी कर ले रहे हैं। ठगों ने दो लोगों को ठगी का शिकार बनाया। दोनों के खाते से साढ़े चार लाख रुपए उड़ा लिए।
पूर्वी सिंहभूम जिले के बरसोल थाना क्षेत्र के मानुषमुडिया निवासी सेवानिवृत शिक्षक अश्विनी कुमार साहू के बैंक खाते से ढाई लाख रुपए की अवैध रूप से निकासी कर ली। शिक्षक की शिकायत पर बिष्टुपुर साइबर थाना में मोबाईल नंबर 7970862650 के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। शिक्षक ने शिकायत
में बताया कि उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी बावजूद उनके खाते से रुपए की निकासी हो गई।
टाटा स्टील की सेवानिवृत्त कर्मचारी भी बनी शिकार
दूसरी ओर टाटा स्टील की सेवानिवृत्त कर्मचारी महिला विद्या तिवारी के बैंक खाते से अवैध रूप से दो लाख दो हजार रुपये यूको बैंक और एक्सिस बैंक के एक व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित हो गए। शिकायत में विद्या तिवारी ने बताया कि बिष्टुपुर के एसबीआइ पीबी शाखा में उनका बैंक खाता है। न तो किसी को चेक दिया और ना ही रुपए किसी को स्थानांतरित किए, लेकिन उनके खाते से रुपए निकासी कर दूसरे खाते में स्थानांतरित कर दिए गए। इसकी जांच पुलिस कर रही है।*

 
*बंगाल चुनाव: तृणमूल कांग्रेस नेता के घर से ईवीएम जब्त अधिकारी सस्पेंड*

*मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट बरामद हुई है। चुनाव आयोग ने इस मामले में सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। चुनाव आयोग ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा, सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। यह आरक्षित ईवीएम थी, जिसे अब चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है।*

*चाईबासा- मंगलवार को झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के राज्य कार्यकरणी पदाधिकारी अध्यक्ष कैलाश यादव द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिला के लिए जिला अध्यक्ष रामहरि गोप को नियुक्ति किया। अठाईस वर्ष का युवा पीढ़ी के युवा नेता रामहरि गोप.
रामहरि गोप कौन है,
जिला अध्यक्ष
झारखंड मजदूर संघ
जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय यादव महासभा
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह
सिंहभूम लोकसभा प्रभारी
अंबेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया*

*जिस तरह से वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे में जरा सी लापरवाही स्थिति को विकराल कर सकती है*

*इधर भरते संक्रमित मरीजों की संख्या ने वैसे ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है पर अब भी लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकल रहे हैं सामाजिक दूरियों की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए सख्त रुख अपना लिया है जहां लगातार जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी सड़क पर उतर कर लोगों को सुरक्षात्मक पाठ पढ़ा रहे हैं इसी कड़ी में अंचलाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने शहरी क्षेत्रों से सटे जितने भी चेक नाके हैं उसमें विशेष जांच अभियान चलाया दूसरे राज्यों से आने वाले बसों की जांच पड़ताल की,मास्क नहीं पहनने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें फटकार लगाई गई साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी चेतावनी दी गई.*

*कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले के प्रशासनिक टीम ने व्यस्त बाजारों एवम मॉल में अभियान चलाकर नियम का अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं*

*जिले के प्रशासनिक टीम के द्वारा साकची और बिस्टुपुर क्षेत्र में अभियान चलाया गया जिसमें एडीएम एन के लाल, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट,जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार क्यूआरटी की टीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे वही इनके साथ गिरफ्तार कर ले जाने के लिए दो बसों का इंतजाम किया गया था यह टीम भीड़ भाड़ वाले बाजार मॉल एवं दुकानों में जाकर मास्क सोशल डिस्टेंस की गहनता से जांच की इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लगभग पचास लोगों को पकड़ कर बस से मोतीलाल स्कूल ले जाया गया जहां उनका कोरोना जाँच की गई। वही नियम का पालन नहीं करने वाले कई दुकानदारों को अधिकारियों के द्वारा फटकार भी लगाई गई और चेतावनी दी कि अगली बार जांच में खामियां पाई गई तो उन पर कोरोना गाइडलाइन के अवहेलना करने का मामला दर्ज कर दंड वसूलते हुए जेल भी भेजा जाएगा।*

*यहां मिल रहा मुफ्त में वैक्सीन*
– *एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डिमना चौक*
– *एमजीएम अस्पताल, साकची*
– *सदर अस्पताल, परसुडीह*
– *रेड क्रास सोसाइटी, साकची*
– *सामुदायिक भवन, धतकीडीह*
– *सेवा सदन, सोनारी*
– *शहरी पीएचसी, बिरसानगर जोन नंबर-5*
– *सामुदायिक भवन, नामदा बस्ती*
– *सामुदायिक भवन, बारीडीह*
– *सामुदायिक भवन, बारीडीह*
– *सामुदायिक भवन, भालुबासा*
*जमशेदपुर : कोविड-19 वैक्सीन   कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में कुल पचपन सेंटर बनाए गए हैं। इसमें तेईस सरकारी सेंटर है और सताइस निजी सेंटर है। सरकारी सेंटरों पर मुफ्त में वैक्सीन मिल रही है। बाकि निजी सेंटरों पर एक डोज का 250 रुपये शुल्क लगेगा। वहीं, पांच सेटेलाइट सेंटर संचालित है। इसमें घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल, सुंदरनगर सीआरपीएफ कैंप, आर्मी कैंप, यूसील नारवा और आरपीएफ रेलवे शामिल है। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि पैंतालीस साल के बाद अब किसी भी व्यक्ति को को-मोर्बिड प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सिर्फ गर्भवती, स्तनपान और जो खून पतला होने की दवा खाते हैं उनको वैक्सीन नहीं दी जाएगी