झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कालोनी रोड नंबर एक वायरलेस मैदान के समीप झा निवास में 31जनवरी को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है

जमशेदपुर:31 जनवरी को बागबेड़ा कॉलोनी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है तीस जनवरी को राकेश्वर पांडे समाज कल्याण समिति की एक बैठक बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक वायरलेस मैदान के सामने झा निवास पर झारखंड प्रदेश इंटक सचिव एवं टीआरएफ लेबर यूनियन पूर्व जनरल सेक्रेटरी पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार झा के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संजय झा ने 31 जनवरी को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन राकेश्वर पांडे समाज कल्याण समिति के द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। नेत्र से संबंधित सभी प्रकार की जांच ऑपरेशन इलाज निशुल्क पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से किया जाएगा बैठक में राकेश्वर पांडेय समाज कल्याण समिति के रामदेव ठाकुर, पूर्णेन्दु कुमार सिंह, कुमार रवि सिंह, पूनम सिंह ,मनीष सिंह, सुधीर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार,एवं टीआरएफ लेबर यूनियन के सहायक सचिव अंजनी कुमार एवं कांग्रेस के जिला सचिव संजय झा (संत) उपस्थित थे। घर-घर जनसंपर्क अभियान कर अधिक से अधिक लोगों को आंख से संबंधित बीमारियो का इलाज निशुल्क कैंप में आकर कराने का आग्रह किया । आज भी राकेश्वर पांडे समाज कल्याण समिति के सदस्यों एवं टीआरएफ के कर्मचारीयों के द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी ,रामनगर, नया बस्ती, गांधीनगर क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उदघाटन इंटक नेता राकेश्वर पाण्डेय और पोटका विधायक संजीव सरदार के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा