झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कालोनी रोड नंबर चार में माई दरबार पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न

बागबेड़ा कालोनी रोड नंबर चार में माई दरबार पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न

बागबेड़ा के रोड नंबर चार की चर्चित दुर्गापूजा पंडाल माई दरबार का भूमि पूजन संपन्न हुआ। श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी रोड नंबर चार से प्रख्यात उक्त पूजा पंडाल अपनी विविधता के लिए प्रख्यात है। कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार सामान्य पूजन निश्चित है। इसके लिए भव्य पूजा पंडाल का निर्माण नहीं हो रहा है। शनिवार को भूमि पूजन के पश्चात पंडाल निर्माण कार्यारंभ हुआ। इसबार पूजन कार्यक्रम की जिम्मेदारी अध्यक्ष संतोष ठाकुर की अगुआई वाली युवा कमिटी के कंधों पर होगी। माई दरबार मंदिर के पुरोहित इंद्रजीत पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधिपूर्वक भूमि पूजन संपन्न कराया जिसके बाद से पंडाल अधिष्ठापना की कार्य प्रारंभ हो चुकी है। भूमि पूजन के दरम्यान मुख्य रूप से दिनेश कुमार मिश्रा एवं लाइसेंसधारी पवन ओझा मौजूद थे कमिटी के अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने बताया कि इस बार कोरोना महासंक्रमण के संदर्भित सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालना करते हुए बहुत ही साधारण पंडाल निर्माण कराई जा रही है। इसबार माई दरबार पंडाल की ही आकृति तैयार की जा रही है। मालूम हो कि बागबेड़ा के रोड संख्या 04 में वर्ष 1962 से लगातार भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। भूमि पूजन के दौरान विशेष रूप से डीके मिश्रा, प्रशांत पांडे, विशाल सिंह, राहुल कुमार, पवन ओझा, भीम, संतोष ठाकुर, संतोष श्रीवास्तव, सुभाशु सिन्हा, विकाश तिवारी, धनंजय सिंह, मनोहर पांडे, अमन तिवारी, अमन मिश्रा, अभिषेक सिंह, संदीप सिंह, संजय तिवारी, मयंक तिवारी, अभिषेक ओझा रविनाथ सहित अन्य स्थानीय धर्मप्रेमी लोग मौजूद थे