झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों पर खनन पदाधिकारी ने कहा,अवैध बालू खनन माफियाओं के विरुद्ध होगी कार्यवाही

अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों पर खनन पदाधिकारी ने कहा,अवैध बालू खनन माफियाओं के विरुद्ध होगी कार्यवाही

चतरा:- अब जाकर अवैध बालू उत्खनन की लोगों द्वारा मिल रहीं शिकायतों को देख खनन पदाधिकारी ने कहा, आवैध बालू खनन माफियाओं के विरुद्ध होगी कार्यवाई। आपको बता दे, उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार देर शाम जिला खनन पदाधिकारी रवि सिंह के नेतृत्व में एवं अंचल अधिकारी हंटरगंज, थाना प्रभारी हंटरगंज के सहयोग से  जिले में अवैध खनन के रोकथाम हेतु हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया।
वहीं खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी और अवैध खनन कर रहे लोग एवं वाहन समेत संलिप्त लोगों के ऊपर बिभिन्न धाराओं के साथ कार्यवाही की जाएगी!
छापेमारी अभियान के दौरान प्रखंड के  नागर के निकट छेछीमंजार मौजा अंतर्गत दो अवैध बालू डंपो को सीज किया गया जो कि एक में 3600 सीएफटी और दूसरे में 4000 सीएफटी बालू को जब्त किया गया!छेछीमंजार मौजा पर डंप किये हुए बालू को जब्त करते हुए संबंधित जमीन मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है!