झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बयान जारी कर बताया है कि दस सितंबर को संध्या पांच बजे ड्यूक मेनशन बिल्डिंग फिरयालाल में रांची विधायक सीपी सिंह का पुतला दहन को लेकर बैठक रखी गई है

रांची:आज झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बयान जारी कर बताया है कि दस सितंबर को संध्या पांच बजे ड्यूक मेनशन बिल्डिंग फिरयालाल में रांची विधायक सीपी सिंह का पुतला दहन को लेकर बैठक रखी गई है।
श्री सोनी ने कहा कि सी पी सिंह का एक गरिमामय पद पर होकर सड़क छाप बेलगाम व्यक्ति के जैसा अमर्यादित बयान देना कि टेंपो वाला टेंपो एजेंट मंत्री बन गया है बहुत ही गलत है इसका महासंघ पुरजोर विरोध करता है और सीपी सिंह को सार्वजनिक रूप से अपने अमर्यादित बयान के लिए माफी मांगने की मांग करता है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अच्छा काम कर रहे हैं। इसका प्रमाण भी है मेरे पास।
महासंघ यह सवाल पूछता है कि सी पी सिंह को रांची विधानसभा क्षेत्र के रिक्शा चालक टेंपो चालक फुटपाथ दुकानदार वाले उन्हें मतदान देकर चुनाव जिताते आते आ रहे हैं और चुनाव जीत जाने के बाद अमर्यादित बयान अशोभनीय है। जब चुनाव होने वाला रहता है तब हाथ जोड़कर सबके घर जाते हैं। जीत जाने के बाद जनता के सामने हैं किस तरह का बयान दिया जाता है।