झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद द्वारा आज क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत चाकुलिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया

अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद द्वारा आज क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत चाकुलिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होने पंजियों एवं संचिकाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । अपर उपायुक्त द्वारा आगत निर्गत पंजी, अनुक्रमण पंजी, अतिक्रमण पंजी, भूमि बंदोबस्ती संचिका, भू-वापसी संचिका, सेवा पुस्तिका, राष्ट्रीय राज मार्ग से संबंधित संचिका, सैरात संचिका, लोकसभा विधानसभा निर्वाचन से संबंधित संचिका, राजस्व लगान वसूली से संबंधित संचिका, सीमांकन से संबंधित संचिका, दाखिल-खारिज से संबंधित संचिका इत्यादि का अवलोकन किया गया। साथ ही नजारत से संबंधित रोकड़ बही के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई एवं सभी कर्मियों से आवासन के संबंध में प्रतिवेदन की मांग की गई। अपर उपायुक्त द्वारा सभी प्रकार के पंजी तथा संचिकाओं का अद्यतन हेतु निदेश दिया गया । मौके पर अंचल अधिकारी श्रीमति जयवन्ती देवगम, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री देवलाल उरांव, प्रधान सहायक, अंचल निरीक्षक एवं नाजिर उपस्थित थे ।
*=============================*