झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहरी क्षेत्र में 27 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 101 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

शहरी क्षेत्र में 27 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 101 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले के सभी टीका केंद्रों में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा, शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम को छोड़कर अन्य सभी में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध
मोबाइल वैक्सीनेशन की भी सुविधा उपलब्ध है, सिविल सोसाइटी व अन्य सामाजिक संगठनों से आग्रह है कि आगे आकर योग्य लाभुकों के टीकाकरण कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें
दुर्गा पूजा एवं आगामी सभी त्योहार को देखते हुए सभी योग्य लाभुकों से जल्द से जल्द टीकाकरण की अपील संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम

पूर्वी सिंहभूम जिला में बुधवार को शहर में 27 व ग्रामीण क्षेत्र के 101 सेंटर पर टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिले के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं ताकि जिन्हें ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में असुविधा हो रही थी वे भी आसानी से सेंटर पर आकर पंजीकरण कराते हुए टीका ले सकें । शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा दी जा रही है। साथ ही लाभुकों के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। सिविल सोसाइटी व जिले के अन्य सामाजिक संगठनों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आगे आकर अब तक वैक्सीन से वंचित लोगों के टीकाकरण में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा एवं आगामी सभी त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अधिकाधिक संख्या में टीका केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, ऐसे में सभी योग्य लाभुक इस अवसर का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें ताकि त्योहार के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण होने की संभावना नहीं रहे। साथ ही वैसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है वे भी अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द टीकाकरण करायें। जिला प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि त्यौहार के दौरान लोग घर से बाहर निकलते हैं तो कोरोना संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। उन्होंने लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें।

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 9 बजे स्लॉट खोले जाएंगे।
*=============================*