झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई । बैठक में सुकन्या योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम है, इस संबंध में सभी परियोजना को माह नवंबर के प्रथम सप्ताह तक लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया । कन्यादान योजना में स्थिति संतोषजनक पाई गई एवं माह अक्टूबर 2021 के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया । MTC में घाटशिला परियोजना का अच्छा प्रदर्शन है जिसको लेकर उपायुक्त ने खुशी जाहिर की । पोषण ट्रैकर एप में जो गैप है उसको पूर्ण किए जाने को लेकर चौपाल लगाकर 0 से 6 माह के बच्चों का इंट्री करने का निर्देश दिया गया । साथ ही सेविका व सहायिका चयन में निर्धारित समय सीमा के अंदर चयन कार्य पूर्ण कर लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया । आधार कार्ड के लिए संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर जितने भी यूआईडी कार्ड जनरेट हुए हैं उसकी सूची जिला सामाजिक सुरक्षा शाखा को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया । साथ ही ई-श्रम पोर्टल पर आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिका का पंजीकरण सुनिश्चित करवाते हुए दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाने का निर्देश भी दिया गया । बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेन्द्र कुमार तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।
*=============================**=============================*
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक

समाहरणालय सभागर जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा जिला अंतर्गत औद्योगिक ईकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत की गई । बैठक में जिले में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं, निवेश को प्रोत्साहन तथा स्थापित उद्योंगों की समस्याओं के निष्पादन एवं नए परियोजनाओं की अनुशंसा हेतु विमर्श किया गया । उपायुक्त ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है । इसी कड़ी में बीते दिनों झारखंड औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 लागू किया गया है । ऐसे में जिला प्रशासन का भी प्रयास है कि निवेशकों के अनुकूल वातावरण बनाया जाए । बैठक में विभिन्न कार्यालयों यथा श्रम, जेबीवीएनएल, प्रदूषण नियंत्रण, कारखाना व बॉयलर निरीक्षक के स्तर पर लंबित आवेदनों पर भी चर्चा की गई तथा इसके ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया ।
उपायुक्त द्वारा सभी सदस्यों को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग को लेकर आश्वस्त किया गया । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों को उपायुक्त के समक्ष रखा जिसमें उद्योग के लिए बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था तथा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की गई । वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर उपायुक्त ने एक्सपो लगाने के सुझाव दिए । महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र एस.एस बैठा द्वारा जानकारी दी गई कि One district One product के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले का चयन काजू उत्पादन के लिए किया गया है । उन्होने झारखण्ड की औद्योगिक नीति-2021 के बारे में विस्तृत जानकारी भी बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच साझा किए ।
*=============================*