झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार, चार शातिर भी दबोचे गए

सरायकेला पुलिस ने संगठित चोरी और लूटपाट मचाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद राजू उर्फ विजय मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह में शामिल और कई मामलों के फरार अभियुक्त करण सोय पहलवान हेंब्रम, करण हेंब्रम उर्फ रामदास हेंब्रम को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस गिरोह के सरगना मोहम्मद राजू उर्फ विजय मुंडा पर कोल्हान समेत बंगाल के कई थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

सरायकेला: पुलिस ने सरायकेला-खरसावां समेत कोल्हान के तीनों जिले में संगठित चोरी और लूटपाट मचाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद राजू उर्फ विजय मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड मोहम्मद राजू को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड के साथ ही चार और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
पूर्व में पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर गिरफ्तार हुए आरोपी कोल्हान के साथ ही सरायकेला और खरसावां में चोरी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे अपराधी गोविंद डे, निहार मिश्रा और मनीष श्रीवास्तव को पूर्व में ही पुलिस ने चोरी के वाहनों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस गिरोह से मिली जानकारी के आधार पर सरायकेला एसपी के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान के दौरान मास्टरमाइंड मोहम्मद राजू उर्फ विजय मुंडा को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा इन घटनाओं को अंजाम देने में मुख्य रूप से गिरोह में शामिल शातिर सदस्य सूरज थापा को भी गिरफ्तार किया गया.
वहीं, इस गिरोह में शामिल और कई मामलों के फरार अभियुक्त करण सोय पहलवान हेंब्रम, करण हेंब्रम उर्फ रामदास हेंब्रम को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस गिरोह के सरगना मोहम्मद राजू उर्फ विजय मुंडा पर कोल्हान समेत बंगाल के कई थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो जिंदा गोली, एक केलकुलेटर, मोबाईल, फोन समेत बंधन बैंक कर्मचारी से लूटे गए एक टेबलेट को भी बरामद किया है.