सरायकेला में अवैध पार्किंग को रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार से मुख्य सड़क मार्ग के किनारे अवैध पार्किंग में पाए गए वाहनों पर विधि सम्मत सीधी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें फाइन वसूलते हुए वाहनों को जब्त भी किए जाने की कार्रवाई की जाएगी.
सरायकेला: सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग कर खड़े वाहनों से घट रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अवैध पार्किंग को लेकर चिन्हित किए गए हॉट स्पॉटों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही सोमवार से अभियान का शुभारंभ करते हुए पहले दिन मुख्य सड़क के किनारे अवैध पार्किंग करते हुए पकड़े गए सभी वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.
अभियान को लगातार जारी रखते हुए शुक्रवार से मुख्य सड़क मार्ग के किनारे अवैध पार्किंग में पाए गए वाहनों पर विधि सम्मत सीधी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें फाइन वसूलते हुए वाहनों को जब्त भी किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. मुख्य सड़क मार्ग के किनारे ढाबा का संचालन करने वाले संचालकों को भी इसे लेकर निर्देश दिया गया है, जिसके तहत सभी ढाबा संचालकों को अपने यहां वाहन ठहराव के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी
इसके साथ ही ढाबा के समक्ष लाइट की व्यवस्था और गार्ड की व्यवस्था करनी होगी. ऐसा नहीं करने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने निर्देश जारी कर कहा है कि चिन्हित हॉट स्पॉटों पर तैनात किए गए पुलिस की निगरानी भी की जाएगी. गश्ती के दौरान ड्यूटी से गायब पाए जाने वाले पुलिस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी
सम्बंधित समाचार
देश भक्ति गीत में विद्या भारती चिन्मया टेल्को एवं नृत्य प्रतियोगिता में सेंट जेवियर हाईस्कूल, खासमहल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग