झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए डीजीपी, अधिसूचना जारी

अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए डीजीपी, अधिसूचना जारी
झारखंड के नए डीजीपी अजय कुमार सिंह होंगे. राज्य सरकार ने उनके नाम की घोषणा कर दी है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.

रांचीः झारखंड को नया डीजीपी मिल गया है. अजय कुमार सिंह झारखंड के नए डीजीपी होंगे. वह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अजय कुमार सिंह के डीजीपी बनाए जाने की घोषणा के साथ ही पिछले कुछ दिनों से चल रही तमाम अटकलें खत्म हो गईं.
बता दें कि 11 फरवरी को नीरज सिन्हा के रिटायरमेंट के बाद झारखंड में डीजपी के पद को लेकर चल रहे हैं रस्साकशी पर झारखंड सरकार ने विराम लगा दिया है. अजय सिंह झारखंड के नए डीजीपी बनाए गए हैं. 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय सिंह को झारखंड राज्य के पुलिस मुखिया की नई कमान दी गई है. अजय सिंह फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो में डीजी के पद पर कार्यरत थे.
बता दें कि राज्य सरकार को यूपीएससी की तरफ से जो पैनल भेज गया था, उसी में से एक नाम को सरकार ने फाइनल किया है. दरअसल यूपीएससी ने सरकार को तीन नाम भेजे थे, जो थे अजय भटनागर, अजय सिंह और अनिल पाल्टा. जिसमें से सरकार ने अजय सिंह को चुना है.
गौरतलब है कि डीजीपी ने नाम की घोषणा नहीं होने पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे. लोगों को लग रहा था कि एक बार फिर राज्य में प्रभारी डीजीपी नियुक्त हो सकते हैं. हालांकि राज्य में नए डीजीपी के लिए आईपीएस अजय कुमार सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था. यूपीएससी ने जो तीन नाम भेजे थे, उसमें सबसे आगे अजय कुमार सिंह ही चल रहे थे. अजय कुमार सिंह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह इससे पहले पुलिस हाउसिंग एमडी और एसीबी डीजी थे. उन्होंने राज्य में एडीजी रैंक पर कई विभागों में सेवा दी है. वह सीआईडी, स्पेशल ब्रांच और रेल में सेवा दे चुके हैं. वह हजारीबाग और धनबाद के एसपी भी रह चुके हैं.