झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अग्रवाल सम्मेलन के सदस्यों ने देखी फिल्म सत्यप्रेम की कथा का प्रीमियर शो अग्रवाल सम्मेलन ने मनाई दानवीर भामाशाह की जयंती समाज का हर दानवीर कहलाता है भामाशाह – कमल किशोर अग्रवाल

अग्रवाल सम्मेलन के सदस्यों ने देखी फिल्म सत्यप्रेम की कथा का प्रीमियर शो अग्रवाल सम्मेलन ने मनाई दानवीर भामाशाह की जयंती समाज का हर दानवीर कहलाता है भामाशाह – कमल किशोर अग्रवाल

*राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल के प्रवेश पत्र हुये वितरीत*

जमशेदपुर –  पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के सदस्यों ने आज रिलीज फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का प्रीमियर शो देखा. समीर विदवांश द्वारा निर्देशित एवं कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी द्वारा अभिनीत इस फिल्म का प्रदर्शन पीएम मॉल के पीजेपी सिनेमा में हुआ. जिसमें अग्रवाल समाज के 120 सदस्यों ने फिल्म का लुफ्त उठाया. फिल्म के निःशुल्क टिकट की व्यवस्था सदस्य श्रुति कांवटिया के सौजन्य से की गई थी.

दूसरे चरण में आज अग्रवाल सम्मेलन ने भामाशाह जयंती का आयोजन महालक्ष्मी मंदिर, साकची में किया. अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष संदीप मुरारका ने कहा कि भामाशाह राजस्थानी ओसवाल जैन थे. भामाशाह का निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप के जीवन में महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ. मातृ-भूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का सर्वस्व होम हो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए अपनी सम्पूर्ण धन-संपदा अर्पित कर दी. भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए. भामाशाह के सहयोग ने ही महाराणा प्रताप को जहाँ संघर्ष की दिशा दी, वहीं मेवाड़ को भी आत्मसम्मान दिया.

अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल ने भामाशाह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि आज भी उनके नाम की ही महिमा है कि समाज के दानवीरों को भामाशाह के नाम से अलंकृत किया जाता है. आज की बैठक में राजस्थानी फेस्टिवल की सफलता के लिये चर्चा की गई. उपस्थित महिला सदस्यों के मध्य मारवाड़ी फिल्मों के निःशुल्क प्रवेश पत्र वितरीत किये गये.

बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, उपाध्यक्ष अजय भालोटिया, सन्नी संघी, शिव मंदिर के अध्यक्ष बबलू अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के महासचिव अश्विनी अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा लिपु,अनंत मोहनका, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, गौरव बरवालिया, ऋषभ चेतानी, मंटू अग्रवाल, रजनी बंसल, अंजू चेतानी, मनीषा मुरारका, नमिता मित्तल, संगीता मित्तल, ऊषा चौधरी, निभा मोदी, नेहा अग्रवाल, सीमा जवानपुरिया, रानी अग्रवाल, वर्षा चौधरी, बिंदिया गढ़वाल, सुनीता अग्रवाल, अंकिता लोधा, लक्ष्मी शारदा, निधि अग्रवाल, उमेश खीरवाल, बिनोद शर्मा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे.