झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मारवाड़ी सम्मेलन करेगा तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन माईकल जॉन परिसर में लगेगा मेला

मारवाड़ी सम्मेलन करेगा तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन माईकल जॉन परिसर में लगेगा मेला

जमशेदपुर-  मारवाड़ी सम्मेलन की साकची एवं
जुगसलाई शाखा के संयुक्त तत्ववाधान में मारवाड़ी भाषा और संस्कृति को समर्पित अनूठा कार्यक्रम  आयोजित किया जा रहा है. तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल के तहत एलईडी स्क्रीन पर कुल छः राजस्थानी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. दिनांक 2 से 4 जुलाई, 2023 तक माईकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में आयोजित होने वाले राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल में प्रतिदिन दो शो आयोजित किये जाएंगे. पहला शो 3 बजे से 5.45 तक और दूसरा शो 6 बजे से 8.30 बजे तक आयोजित होगा.

किन फिल्मों का होगा प्रदर्शन –
दिनांक 2 जुलाई, रविवार
1.नानी बाई को मायरो
2.बाबुल थारी लाड़ली

दिनांक 3 जुलाई, सोमवार
1. प्यारो बाबुल
2. पगड़ी

दिनांक 4 जुलाई, मंगलवार
1. वीरो भात भरन न आयो
2. कियां जांऊ सासरिये

कहां मिलेंगे प्रवेश पत्र –
दर्शकों को केवल प्रवेश पत्र से इंट्री होगी, किंतु प्रवेश पत्र पूर्णतः निःशुल्क होगा. प्रत्येक फिल्म के लिये अलग प्रवेश पत्र की व्यवस्था की जा रही है. प्रवेश पत्र 30 जून को महिला सदस्यों द्वारा वितरीत किये जाएंगे. जिन दर्शकों को मारवाड़ी भाषा में राजस्थानी फिल्म देखने की इच्छा हो, वे निम्नांकित महिला सदस्यों के पास अपना नाम लिखवा दें.
साकची -:ऊषा चौधरी, अंजू चेतानी, वर्षा चौधरी, रजनी बंसल, सीमा जवानपुरिया, लक्ष्मी सारडा, अनुराधा केडिया, निभा मोदी, बिष्टुपुर – मनीषा मुरारका, निशा नागेलिया, जुगसलाई – संगीता मित्तल, नमिता मित्तल,बिंदिया गढ़वाल, सुनीता अग्रवाल, गोलमुरी – रानी अग्रवाल, आदित्यपुर – अंकिता लोधा, मानगो – निधि अग्रवाल, रश्मि झाझरिया, उमा डांगा.
बंटेगें चांदी के सिक्के और गिफ्ट हैंपर -आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा की पूर्व अध्यक्ष अंकिता लोधा ने बताया कि प्रवेश पत्रों पर लॉटरी ड्रा किया जाएगा एवं प्रत्येक फिल्म में पांच चांदी के सिक्के बतौर इनाम बांटे जाएंगे. साथ ही श्रेष्ठ राजस्थानी वेश भूषा व आशु प्रश्नों के जवाब देने पर श्रेष्ठम की ओर से गिफ्ट हैंपर प्रदान किये जाएंगे.

होगा फूड मेला का आयोजन –
फिल्म फेस्टिवल के दौरान आयोजन स्थल पर भव्य मेला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें खाने पीने के व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे.

कार्यक्रम के प्रायोजक हैं –
समाजसेवी सविता शंकर सिंघल एवं कनिका ऋषभ सिंघल, बाराद्वारी

कई संस्थाओं का मिल रहा है सहयोग –
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल की मुख्य आयोजक की भूमिका में मारवाड़ी सम्मेलन की साकची एवं जुगसलाई शाखाएं हैं. वहीं सह आयोजक की भूमिका में मारवाड़ी सम्मेलन, बिष्टुपुर एवं घाटशिला शाखा, मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर, स्टील सिटी एवं
आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा, अग्रवाल सम्मेलन, जुगसलाई, गोलमुरी एवं मानगो शाखा, अग्रवाल युवा मंच, जमशेदपुर शाखा है.

कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता –
सुरेश शर्मा लिपु, मंटू अग्रवाल, अनीस खीरवाल, सुरेश कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, अनिल चौधरी अप्पु, राहुल चौधरी, अमित संघी, मोहित अग्रवाल, मोहित मूनका, प्रशांत अग्रवाल, दीनकृत मेंगोतिया, अश्विनी अग्रवाल, उमेश खीरवाल, आकाश शाह, ऋषभ चेतानी, दीपक चेतानी, मयूर संघी, अजय भालोटिया, दिलीप कावांटिया, मनोज गोयल, सुनील सोंथालिया, सुनील जैन, अशोक चौधरी, विजय मित्तल, सुनील जवानपुरिया, ललित मित्तल, ललित डांगा, कमल किशोर अग्रवाल एवं संदीप मुरारका सराहनीय रूप से लगे हुए हैं