झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आर आई टी थाना प्रभारी तंजील खान की बड़ी कार्रवाई,गोली चालान और साजिशकर्ता को धर दबोचा

आर आई टी थाना प्रभारी तंजील खान की बड़ी कार्रवाई,गोली चालान और साजिशकर्ता को धर दबोचा

आदित्यपुर : आर आई टी थाना अंतर्गत रोड नंबर 12 में गोली चालान को लेकर आर आई टी थाना प्रभारी की बड़ी कार्रवाई. बता दें कि तीन सितंबर को रात्रि 10:30 बजे करीब चार अपराधियों की मिलीभगत से गोली चालान की घटना घटी थी. जिसमें चार मुख्य आरोपी हैं जिसका नाम मोहित चटर्जी, शिवा माहतो, सदानंद बारिक और छोटू माहतो हैं
बता दे कि मोहित चटर्जी इस घटनाक्रम के खेल रचयिता है। उन्हीं की साजिश से गोली चलाने की घटना घटी. तीन सितंबर रात्रि 10:30 बजे करीब छोटू महतो, सदानंद बारिक और शिवा महतो तीनों बाइक से रोड नंबर 12 सॉफ्टी आइसक्रीम के मालिक जयंत सोनी के घर पहुंचे. घर पहुंचने के बाद शिवा महतो और सदानंद बारिक बाइक से उतरते साथ घर का दरवाजा पर लात मार कर के आसमानी फायरिंग की जिससे आसपास का इलाका दहल उठा और स्थानीय नागरिकों का जमावड़ा होने लगा वहीं घर वालों ने तुरंत इसकी जानकारी आर आई टी थाना प्रभारी को दी और थाना प्रभारी तंजील खान मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुटी. तहकीकात करने के बाद आरोपी को धर दबोचा बता दें कि एक सितंबर को दयाल ट्रेड सेंटर के पार्किंग पास आपस में लड़ाई झगड़ा और मारपीट हुई थी झगड़ा का कारण. जयंत ने मोहित के फादर के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया था जिसके कारण बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि आदित्यपुर थाना प्रभारी को इनवॉल्व होना पड़ा था जहाँ आदित्यपुर थाना प्रभारी द्वारा आपसी समझौता करके भेज दिया गया था लेकिन सदानंद बारिक और शिवा महतो को समझौता रास नहीं आई उन्होंने अपने दोस्ती और जवानी के जोश में घटना को अंजाम दिया
वहीं आर आई टी थाना प्रभारी और उनके टीम के मुस्तैदी से मोटरसाइकिल यामा MT JH05DD4941, KTM JH05CU2157और पिस्टल 7.65mm, खोखा 01, जिंदा गोली 02, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, और नोकिया कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया फिलहाल आर आई टी थाना प्रभारी द्वारा आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है