जमशेदपुर: कोरोना के खिलाफ जंग तेज कर दी गई है। अब साकची में टीबी अस्पताल के बगल में ट्रूनेट मशीन का नया अत्याधुनिक सेंटर बनकर तैयार हो गया है। सोमवार से यहां पर नमूना लेने से लेकर जांच व रिपोर्ट देने तक की सुविधा मौजूद रहेगी।
पहले चरण में यहां पर दो मशीन स्थापित की गई है। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) व महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलजे अस्पताल में भी एक-एक ट्रूनेट मशीन लगायी गई है। 48 घंटे के अंदर ये दोनों मशीन वहां भी शुरू हो जाएगी। इससे फायदा यह होगा कि दोनों अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों का नमूना अब दूसरी जगह भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रूनेट मशीन के माध्यम से डेढ़ घंटे के अंदर ही रिपोर्ट मिल जाएगी। अभी फिलहाल जिला यक्ष्मा विभाग में दो ट्रूनेट मशीन लगी हुई है। इसके माध्यम से दो माह के अंदर 3671 संदिग्धों की जांच हुई है। इसमें 156 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सम्बंधित समाचार
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर समाजिक न्याय मार्च
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में 29 मार्च 2023 को हुआ पी आई एल में सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट ने एक महीना के अंदर उपायुक्त को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का निर्माण करा कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा
मारवाड़ी समाज के पवन शर्मा रानीकुदर निवासी की दोनों आँखों की रोशनी चली गई है और उनकी पत्नी घर-घर जाकर खाना बनाती है। उनके एक मात्र लड़के की पढ़ाई के लिये पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कर्मठ कार्यसमिति सदस्य कमलेश अग्रवाल की तत्परता से श्री पवन शर्मा के परिवार को साकची शिव मंदिर के पवित्र प्रांगण में 41,000 रुपए सौपें गए