

जमशेदपुर: कोरोना के खिलाफ जंग तेज कर दी गई है। अब साकची में टीबी अस्पताल के बगल में ट्रूनेट मशीन का नया अत्याधुनिक सेंटर बनकर तैयार हो गया है। सोमवार से यहां पर नमूना लेने से लेकर जांच व रिपोर्ट देने तक की सुविधा मौजूद रहेगी।


पहले चरण में यहां पर दो मशीन स्थापित की गई है। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) व महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलजे अस्पताल में भी एक-एक ट्रूनेट मशीन लगायी गई है। 48 घंटे के अंदर ये दोनों मशीन वहां भी शुरू हो जाएगी। इससे फायदा यह होगा कि दोनों अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों का नमूना अब दूसरी जगह भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रूनेट मशीन के माध्यम से डेढ़ घंटे के अंदर ही रिपोर्ट मिल जाएगी। अभी फिलहाल जिला यक्ष्मा विभाग में दो ट्रूनेट मशीन लगी हुई है। इसके माध्यम से दो माह के अंदर 3671 संदिग्धों की जांच हुई है। इसमें 156 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त