झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कंपनियों को लॉकडाउन अवधि का देना होगा पूरा वेतन

जमशेदपुर: कारखानों में काम करनेवाले ठेका और अस्थायी मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। कंपनियों को लॉकडाउन अवधि का पूरा वेतन देना होगा। इस संबंध में संयुक्त श्रमायुक्त सह निदेशक न्यूनतम मजदूरी राकेश प्रसाद ने जमशेदपुर के उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि भारतीय मजदूर संघ के नेता कृष्णा सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र मिला है। इस पत्र में कारखानों में कार्यरत ठेका मजदूरों और अस्थायी कर्मचारियों को लॉकडाउन अवधि का पूरा वेतन दिलाने की मांग की गई है। उन्होंने उपश्रमायुक्त से 15 दिनों के भीतर पत्र के आलोक में कार्रवाई से अवगत कराने के लिए कहा है।