झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आगामी 23 फ़रवरी 2023 को तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत आयोजित होने वाले सम्मेलन समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

आगामी 23 फ़रवरी 2023 को तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत आयोजित होने वाले सम्मेलन समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

 

सरायकेला खरसावां – जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से जिले के वरीय पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक किया  बैठक के दौरान आगामी 23 फरवरी 2023 को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में तेजस्विनी परियोजना (समाज कल्याण विभाग) अंतर्गत आयोजित होने वाले एक दिवसीय कार्यशाला सम्मेलन समारोह की तैयारियों का समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने अब तक किए गए तैयारियों की जानकारी लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  शिप्रा सिन्हा को जिले के सभी प्रखंडों से आने वाले किशोरियों के आवागमन हेतु पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट तैयार कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड हेतु बस भेजी जा रही है उक्त बसों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर ले साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीडीपीओ के देख रेख में किशोरियों के आवागमन की व्यवस्था हो रही है यह सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र से लगभग 8000 एवं पूर्वी सिंहभूम जिले से ढाई से तीन हजार किशोरियों के आने की संभावना है। कार्यक्रम में इनके बैठने, नाश्ता पानी एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम की साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही संबंधित विभागीय पदाधिकारी को मेडिकल टीम, अग्निशामक दल समेत अन्य सुविधाएं ससमय सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त  सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी  शिप्रा सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  निवेदिता राय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
*=========================*
*=========================*साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम मे आए फरियादियों से मिले उपायुक्त, फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हो निष्पादन के दिए निर्देश

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  अरवा राजकमल ने आज सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज गांव शहर से आए लगभग 50-60 फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हुए। क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि योजना सम्बन्धित कई मामलों के ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ वहीं कई मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर मामले के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, ऊंचाई अंचल क्षेत्र में अवैध पत्थर उठाव पर रोक लगाने, सरकारी भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने, स्वास्थ संबंधित मामले , राशन कार्ड में नाम जोड़ने समेत अन्य मामले आए। इस दौरान उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को विभिन्न माध्यम जैसे- सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर उक्त मामलों के निष्पादन करने के निर्देश दिए।

बताते चलें कि आज आयोजित जनता दरबार में  खरसावां विधायक  दशरथ गागराई के साथ आए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुचाई अंचल क्षेत्र में अवैध पत्थर उठाव पर रोक लगाने, मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित कार्य में प्रगति लाने समेत अन्य मामलों से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से अंचलाधिकारी के साथ टीम बनाकर अंचल क्षेत्र में लगातार जांच कर अवैध पत्थर उठाओ करने वाले पर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई को कुचाई प्रखंड कार्यालय का भ्रमण कर मनरेगा योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।*=========================**=========================*तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत आयोजित होने वाले सम्मेलन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं जॉइंट सेक्रेटरी सरायकेला खरसावां जिला

23 फरवरी 2023 को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत आयोजित होने वाले सम्मेलन समारोह कार्यक्रम की सफल संचालन हेतु किए जा रहे तैयारियों का जायजा लेने आज प्रोजेक्ट डायरेक्टर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा  छवि रंजन एवं ज्वाइंट सेक्रेट्री  अर्चना मेहता सरायकेला खरसावां जिले पहुँचे। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ परिसदन सभागार में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम हेतु किए जा रहे तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई। इसके तत्पश्चात कार्य मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण क्रम में कार्यक्रम स्थल पर किए गए तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को 22 फरवरी संध्या तक सभी तैयारियां पूर्ण कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किशोरियों के आगमन एवं निर्धारित समयावधि  को सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उपायुक्त के देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण की ओर है। आशा है कि शांतिपूर्ण वातावरण में अच्छे संदेश के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अन्य संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में सरायकेला एवं पूर्वी सिंहभूम जिले के किशोरियां उपस्थित रहेंगी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मंत्री  जोबा मांझी, महिला एवं बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित होंगे।*=========================*