झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आई आई एम रांची में की तैयारियां जोरों पर, स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

रांची में आई आई एम रांची का स्थापना दिवस और नौवें दीक्षांत समारोह की तैयारी की जा रही है. पन्द्रह दिसंबर को स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री शामिल होंगे. वहीं 28 दिसंबर को दीक्षांत समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री के शामिल होने के आसार हैं.
रांची: आईआईएम रांची का नौवां दीक्षांत समारोह इस बार खास होगा. समारोह में कई दिग्गजों के आने की बात कही जा रही है. ऐसे कयास हैं कि पन्द्रह दिसंबर को होने वाले स्थापना दिवस में केंद्रीय शिक्षा मंत्री शामिल होंगे. इससे पहले चौदह दिसंबर को नए कैंपस में बने ऑडिटोरियम का उदघाटन किया जाएगा. वहीं 28 दिसंबर के नौंवें दीक्षांत समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समारोह का हिस्सा बनेंगे. इस वर्चुअल समारोह को सफल बनाने के लिए आईआईएम रांची प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. चौदह दिसंबर को आईआईएम के नगड़ी स्थित मुड़मा नया सराय के पास नए कैंपस में बने ऑडिटोरियम का उदघाटन किया जाएगा. पन्द्रह दिसंबर को आईआईएम के स्थापना दिवस समारोह ऑनलाइन आयोजित होगी. स्थापना दिवस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल मुख्य अतिथि होंगे. 28 दिसंबर को वर्चुअल तरीके से नौवां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. समारोह सत्र में 2019 के लगभग 300 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी और गोल्ड मेडल भी वितरित किए जाएंगे. जिसे लेकर आईआईएम रांची की तैयारियां पूरी कर ली गई है.