झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर कुलुपटांगा मैदान में आठ दिवसीय वॉलीबॉल कैम्प शुरू

आदित्यपुर कुलुपटांगा मैदान में आठ दिवसीय वॉलीबॉल कैम्प शुरू

सरायकेला खरसावां – आदित्यपुर झारखंड वॉलीबॉल संघ के निर्देशानुसार जिला सरायकेला खरसावां वॉलीबॉल संघ के तरफ से 4 जून से लेकर 11 जून तक आदित्यपुर 2 कुलुपटांगा मैदान में वॉलीबॉल समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. समर कैम्प का शुभारंभ रविवार को हुई. इस कैम्प में सरायकेला-खरासवां के चुने हुए 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जो आने वाले टूर्नामेंटों में सरायकेला-खरसावां की टीम का नेतृत्व करेंगे. समर कैंप का शुरुआत आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया.
उन्होंने खिलाड़ियों को वॉलीबॉल तथा नेट देकर उनका सम्मान बढ़ाया और आने वाले समय में जिला के मुख्य खिलाड़ियों को खेल के मुख्यधारा में जाने की सलाह दी. कैंप के प्रशिक्षक के रूप में नितेश कुमार चौबे, सरायकेला-खरसावां जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव गणेश चौबे, अध्यक्ष राज बक्शी, चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुमित शर्मा, जिला के सभी गणमान्य वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे. इस कैम्प के आयोजन में नवनीत कुमार शर्मा, सौरभ गुप्ता, रंजन तिवारी, सनी सिंह, संकेत चौधरी, विशाल मिश्रा, अमित ठाकुर, शुभम कुमार सिंह, अभिषेक झा, ओमवीर मिश्रा, विनोद सिंह और बहुत सारे खिलाड़ी सक्रिय रूप से लगे हैं.
.