झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर औधौगिक क्षेत्र के एन आई टी पानी टंकी में शव बरामद होने के बाद से आदित्यपुर सहित उससे प्रभावित सभी लोग भयभीत और दहशत में हैं

सरायकेला खरसावां- आदित्यपुर पेयजल आपूर्ति पानी टंकी में विगत 18-19फरवरी को मानव शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले की जांच उच्च स्तरीय स्तर से जांच पड़ताल कराने की मांग उठ रही है ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री झारखण्ड सरकार को ज्ञापन देकर जांच पड़ताल कराने की मांग की है
जानकार सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर औधौगिक क्षेत्र अंतर्गत एन आई टी के पास पानी टंकी में शव बरामद किया गया जिसको एनडीआरएफ की टीम के द्वारा शव को निकाला गया और जलापूर्ति बंद कर दी गई। इस कोरोना काल में इस तरह की घटना घटने से आदित्यपुर ,बागबेड़ा सहित जमशेदपुर के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और लोगों के ऊपर दहशत का माहौल बना हुआ है सूत्रों के अनुसार इस घटना को उच्च स्तरीय साजिश के तहत मामले को दबाने का काम किया जा रहा है मृतक की शिनाख्त भी अभी तक नहीं की गई है जानकार सूत्रों के अनुसार मृतक एन आई टी का छात्र होने की संभावना है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी दबा कर रख दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है पानी टंकी में शव होने के दौरान भी उस पानी को
लोगों के बीच पानी सप्लाई होता रहा जिससे वहां की जनता के बीच भय और आक्रांत का माहौल बना हुआ है सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर सहित उस पानी का सेवन करने वालों के बीच महामारी फैलने की संभावना का डर समा गया है आदित्यपुर निवासी के कांग्रेसी का एक प्रतिनिधिमंडल इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कराने की मांग की थी लेकिन उच्च स्तरीय मामला होने के कारण झारखण्ड सरकार के द्वारा जांच की लीपापोती की जा रही है प्रतिनिधिमंडल में जेपीसीसी प्रदेश प्रतिनिधि समरेंद्र नाथ तिवारी, सुरेश धारी जोनल प्रवक्ता कोल्हान, अशोक चौधरी ने मांग पत्र में कहा है कि इस मामले की जांच उच्च स्तरीय स्तर से जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है और भविष्य में ऐसी घटना दुबारा नहीं हो उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है