झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उप विकास आयुक्त सह वरीय प्रभारी पोटका ने किया समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में धीमी प्रगति पर जताई अप्रसन्नता विकास कार्यों के सभी इंडिकेटर में सुधार की जरूरत अगले एक माह में जिला में नम्बर वन स्थान में आएं पदाधिकारी और कर्मी कार्यशैली सुधारें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें- मनीष कुमार उप विकास आयुक्त

उप विकास आयुक्त सह वरीय प्रभारी पोटका ने किया समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में धीमी प्रगति पर जताई अप्रसन्नता विकास कार्यों के सभी इंडिकेटर में सुधार की जरूरत अगले एक माह में जिला में नम्बर वन स्थान में आएं पदाधिकारी और कर्मी कार्यशैली सुधारें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें- मनीष कुमार उप विकास आयुक्त

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपविकास आयुक्त सह पोटका के वरीय प्रभारी मनीष कुमार ने पोटका प्रखंड का दौरा किया इस दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा किया जिसके पश्चात प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक किया इस बैठक मे मनरेगा, आवास, कल्याण, पशुपालन, समाज कल्याण, जनवितरण, शिक्षा विभाग,पन्द्रहवां वित्त आयोग तथा अन्य विभागों के कार्य की विस्तार से जानकारी लिया । लगभग सभी विकास योजनाओं में प्रखंड के खराब प्रदर्शन पर काफी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि एक माह में प्रखंड को पहले स्थान पर लाएं उन्होंने कहा कि पोटका प्रखंड के खराब प्रदर्शन के कारण राज्य स्तर पर जिला का प्रदर्शन खराब प्रदर्शित होता है इसमें पदाधिकारी और कर्मियों की अपने कार्य के प्रति उदासीनता साफ दिखती है। प्रखंड के पदाधिकारी-कर्मी अपने कार्यशैली मे सुधार लायें या जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी । मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव मे 7-8 योजना संचालित करते हुए मजदूरों को रोजगार दें, महिला मजदूरों को प्राथमिकता दें।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले होंगे पुरस्कृत, खराब प्रदर्शन पर नपेंगे
उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रखंड से प्रत्येक पन्द्रह दिन का रिपोर्ट लिया जाएगा इसमें बेहतर काम करने वाले तीन कर्मियों को उप विकास आयुक्त के स्तर से सम्मानित भी किया जायेगा तो खराब प्रदर्शन करने वालों के ऊपर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। पदाधिकारी/कर्मी नियमित फिल्ड का दौरा करें, गांव-गांव जाएं और लोगों को सरकारी योजना का लाभ दें । उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे और कर्मियों की फिल्ड में उपस्थिति की जानकारी लेंगे प्रखंड क्षेत्र में स्थित सरकार की जितनी भी परिसंपत्ति यथा तालाब, आंगनबाड़ी केंद्र, पीएम आवास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास, पीएचसी, स्कूल, हॉस्टल, सामुदायिक भवन, धुमकुड़िया भवन आदि हैं सभी का अधतन रिपोर्ट फोटो सहित दो दिनों के भीतर समर्पित करने के निर्देश दिए। बैठक में अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद, बीएएचओ डॉ अशोक कुमार, बीसीइओ अरूण कुमार सिन्हा, बीईईओ अनील कुमार सिन्हा, बीपीआरओ अख्तर हुसैन, बीसी सोनी कुमारी, बीसी कानुराम मुर्मू, बीपीओ अभिषेक शाह, मंगल महतो, एई अरिवंद हेंब्रम, बीपीएम मंटू मुंडा आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
*==============================*