झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

युवा ने आदिम जनजाति के बच्चों को कराया चिड़ियाघर का भ्रमण

युवा ने आदिम जनजाति के बच्चों को कराया चिड़ियाघर का भ्रमण
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) की ओर से आदिम जनजाति सबर बच्चों को चिड़ियाघर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का भ्रमण कराया गया ।यह कार्यक्रम एसडब्ल्यू के सहयोग से एक्स्पोज़र विजिट के तहत किया गया।मालूम हो कि सामाजिक संस्था युवा की ओर से सबर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पोटका में चार केंद्रों पारसी गजाड़ ( लांगो ),ढेंगाम,ओतेझरी एवं कराड़कोचा में ट्यूशन सेंटर का संचालन किया जाता है ।भ्रमण कार्यक्रम में चारों केंद्रों से 67 बच्चे शिक्षक और अभिभावक शामिल हुए ।इस दौरान युवा के संस्थापक अरविंद तिवारी भी उपस्थित थे ।युवा के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अरुप मंडल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता, मनुष्य का पशु पक्षी के साथ अन्योन्याश्रय संबंध, अनुशासन सामान्य ज्ञान बढ़ाना, सहानुभूति की भावना विकसित करना था। बच्चे जानवरों के विभिन्न प्रजातियों से भी परिचित हुए।