झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

योग दिवस के मौके पर सीबीसी धनबाद द्वारा आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन स्कूल में प्री पब्लिसिटी जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के बीच निबंध एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन

योग दिवस के मौके पर सीबीसी धनबाद द्वारा आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन स्कूल में प्री पब्लिसिटी जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के बीच निबंध एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन

*केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज*

धनबाद: केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद के द्वारा योग दिवस की पूर्व संध्या पर प्री पब्लिसिटी कार्यक्रम के तहत पतंजलि योग समिति के सहयोग से आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन मन्दिर उच्च विद्यालय और पतंजलि योग केंद्र में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं से पूर्व उच्च विद्यालय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्या सरोज कुमारी ने कहा कि योग विश्व को भारत की एक महान देन है जिससे हम एक स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं। उन्होंने अपने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने प्रतिभागियों को इस वर्ष आयोजित नौवें योग दिवस के विशेष थीम ‘योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम’ एवं ‘हर आंगन योग’ के संबंध में जानकारी दी।
स्थानीय पतंजलि योग समिति के प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने सीबीसी धनबाद के साथ समन्वय में आयोजित होने वाले कल के मुख्य कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए योग के बढ़ते प्रभाव और समाज में उभरी जागरूकता पर खुशी जाहिर की।
आज की प्रतियोगिताओं के समन्वय में सीबीसी धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार सहायक राज किशोर पासवान, भूली क्षेत्र के पूर्व स्थानीय पार्षद रंजीत कुमार का सराहनीय योगदान रहा। वहीं स्कूल के शिक्षकों नन्द किशोर, श्वेता कुमारी, सुमित कुमार और धीरेंद्र कुमार यादव ने प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन और आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई

कल 21 जून को प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन मन्दिर उच्च विद्यालय और पतंजलि योग केंद्र भूली में आयोजित पेंटिंग, निबंध, योगाभ्यास आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 21 जून को प्रातः सीबीसी, धनबाद द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित परिचर्चा सह योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर विभाग से पंजीकृत सांस्कृतिक दल जामताड़ा कला मंच द्वारा योग पर कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी। वहीं योग पर आधारित एक रैली भी निकाली जाएगी।