झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वरुण बेवरेज (पेप्सी कंपनी ) द्वारा बाहरी राज्यों के कामगारों के स्थाईकरण के खिलाफ 1 दर्जन से अधिक ठेकेदार मजदूरों का विरोध व अंबुज कुमार से की लिखित शिकायत

आदित्यपुर। आज दिनांक 19 फरवरी 2021 को वरुण बेवरेज (पेप्सी कंपनी ) में कार्यरत 1 दर्जन से अधिक मजदूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश इंटक के सचिव अंबुज कुमार से मिलकर के कंपनी में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया।
मजदूरों ने अंबुज कुमार से लिखित में शिकायत किया कि वरुण बेवरेज प्रबंधन द्वारा बरसों से पेप्सी कंपनी के अंदर स्थाई प्रकृति के कार्य में अग्नि इंटरप्राइजेज में कार्यरत 1 दर्जन से अधिक मजदूरों को स्थायीकरण की मांग किए जाने पर काम से बैठा दिया गया है।
मजदूरों ने अंबुज कुमार को बताया कि वरुण बेवरेज कंपनी, जो कि पूर्व में एसएमबी बेवरेज के नाम से पेप्सी कंपनी का संचालन करती थी, ने कंपनी में नियुक्त ठेकेदार अग्नि इंटरप्राइजेज के 12 से अधिक मजदूरों को स्थाई किए जाने की मांग को लेकर के काम से अचानक बैठा दिया। इस घटनाक्रम से पेप्सी में कार्यरत सैकड़ों मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।
मजदूरों ने अंबुज कुमार से बताया कि पूर्व में एसएमबी बेवरेज कंपनी के द्वारा अग्नि इंटरप्राइजेज के ठेका श्रमिकों वैकेंसी होने पर स्थाई करण में प्राथमिकता देते हुए स्थाई किया गया था।
परंतु पेप्सी की संचालनकर्ता ,वर्तमान कंपनी वरुण बेवरेज लिमिटेड अग्नि इंटरप्राइजेज के ठेकेदार मजदूरों को स्थाई करने के बजाय महाराष्ट्र उत्तराखंड इत्यादि बाहरी राज्यों से नए कामगारों को लाकर के स्थाई कर रही है एवं स्थानीय कामगारों को काम से बैठा रही है।
इस संबंध में मजदूरों ने अंबुज कुमार के दिशा निर्देश में डीएलसी सरायकेला- खरसावां को भी कंप्लेन समर्पित किया है।
अंबुज कुमार ने बताया कि कंपनी प्रबंधन को बरसों से नियुक्त ठेकेदार के कर्मचारियों को स्थाई करण में प्राथमिकता देनी चाहिए।
अगर वर्तमान कंपनी प्रबंधन ऐसा नहीं करती है तो इससे कर्मचारियों में असंतोष उत्पन्न होगा एवं इसका दुष्प्रभाव उत्पादन एवं औद्योगिक शांति पर पड़ेगी।
इंटक एवं कोल्हान मजदूर संघ यh मांग करती है कि सभी बैठाए गए कर्मचारियों को अविलंब काम पर वापस लिया जाए! एवं स्थायीकरण में ठेकेदार के अधीन वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को ही प्राथमिकता दी जाए।
अगर कंपनी प्रबंधन अपने अड़ियल रुख पर कायम रहेगी तो बाध्य होकर के इंटक एवं कोल्हान मजदूर संघ के द्वारा कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया जाएगा एवं इसकी जानकारी माननीय मुख्यमंत्री समेत श्रम मंत्री एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को प्रदान की जाएगी।