झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति अंजिला गुप्ता को जिला एनएसयुआई कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में इंटर के नामांकन दाखिल नहीं लेने के संबंध में बच्चे के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड ना हो। इसलिए जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति अंजिला गुप्ता को जिला एनएसयुआई कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ताकि 2023 से 2025 सत्र के छात्रों का नामांकन विमेंस कॉलेज में लिया जाए। विमेंस कॉलेज में इंटर का पढ़ाई रुकने के कारण बहुत सारे ऐसे बच्चे है। जिनका साल बर्बाद होने का डर है क्योंकि इंटर में करीबन 2000 बच्चे विमेंस कॉलेज में पढ़ते थे। अब विमेंस कॉलेज में इंटर के नामांकन नहीं होने के कारण आखिर कार सारे स्टूडेंट जाएंगे कहा, सारे कॉलेज में एडमिशन शीट भर गए हैं आखिर उन बच्चो का भविष्य अंधकार में ना चल जाए। इस बात को लेकर आज विमेंस कॉलेज के वीसी को ज्ञापन सौंपा गया ताकि वह इस बात पर ध्यान दे कि इस मौके पर एनएसयूआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, चांदनी तिवारी, कांग्रेस के जिला के महासचिव रंजीत झा, अमृत गुप्ता मौजूद थे।