झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विश्व ब्राह्मण संघ ने भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन, समाज के उत्थान पर दिया जोर

विश्व ब्राह्मण संघ ने भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन, समाज के उत्थान पर दिया जोर

रामगढ़ में विश्व ब्राह्मण संघ ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जिले के ब्राह्मण और आसपास के राज्यों से ब्राह्मणों ने शिरकत की और अपने समाज के उत्थान पर जोर दिया.

रामगढ़: जिले में विश्व ब्राह्मण संघ ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें झारखंड के सभी जिलों के ब्राह्मण और आसपास के राज्यों से ब्राह्मणों ने शिरकत की और अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया. इसके साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने पर बल दिया. बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज प्रगति की ओर बढ़ेगा और समाज में कुरीतियां खत्म हो जाएगी.
विश्व ब्राह्मण संघ के आयोजित ब्राह्मण मिलन समारोह सह वनभोज में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने एकता का परिचय दिया और समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा प्नदान करने का संकल्प लिया. इस ब्राह्मण सम्मेलन समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज की कुप्रथा, गरीबों की शादी में सहयोग, बीमार बच्चों को आर्थिक सहयोग, समाज के उत्थान, शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ अच्छे जगहों पर इलाज की सुविधा जैसे कई संकल्प लिए गए.

विश्व ब्राह्मण संघ के रामगढ़ जिले के आयोजनकर्ता गोपी नाथ तिवारी ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधकर आगे बढ़ाना, समाज के सभी लोगों को साथ में लेकर आगे बढ़ना, समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है ताकि हमारा समाज आगे बढ़े और सब एकमत रहे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पी के मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण कभी कमजोर नहीं है. यह सम्मेलन कोई साधारण समाज का सम्मेलन नहीं है. जब भी समाज के उत्थान की बात होती है तो उसमें ब्राह्मण एक विशेष अंग है. हमें देश को आगे ले जाना है, समाज को आगे ले जाना है तो ब्राह्मणों को अपनी मूल प्रवृत्ति पर ध्यान देना होगा. उन्हें विद्या ज्ञान अर्जन पर ध्यान देना होगा, तब वह मानव समाज को एक दिशा दे पाएंगे. जिससे वह बीच में अग्रणी राष्ट्र के रूप में पुनः स्थापित हो सके. इसी दिशा में एक चर्चा थी यह एक सम्मान जाति सम्मेलन के रूप में इसे नहीं देखें इसे राष्ट्र सम्मेलन के रूप में देखें. इससे देश की उन्नति के लिए एक विचार मंच के रूप में देखें.