एआईसीसी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को झरिया के राजापुर परियोजना में कार्य कर रही डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कंपनी को काली सूची में डालने की भी मांग की. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कंपनी डीजीएमएस के प्रावधानों का उल्लंघन कर कोयले का खनन कर रही है.
धनबादः झरिया के राजापुर परियोजना में कार्य कर रही डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ( एआईसीसी ) के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को झरिया विकास भवन के सामने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान संतोष ने साथियों के साथ 15 सूत्री समस्याएं उठायी और डेको को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की.
प्रदर्शन के दौरान संतोष कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि डेको आउट सोर्सिंग डीजीएमएस के प्रावधानों का उल्लंघन कर कोयले का खनन कर रही है. आरोप लगाया कि कंपनी ओबी डंपिंग और ब्लास्टिंग में भी डीजीएमएस के नियमों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राजापुर आउटसोर्सिंग परियोजना में ओबी डंपिंग की हाइट निर्धारित मापदंड से कई गुना ज्यादा है. यही नहीं डेको आउट सोर्सिंग ब्लास्टिंग में भी खान सुरक्षा महानिदेशालाय के नियमों की अनदेखी कर रही है. इससे यहां दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है.
संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के नियमों की अनदेखी करने से शहर प्रदूषण के चपेट में आ गया है. इससे झरिया की जनता गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रही है लेकिन डेको इसके प्रति बेफिक्र नजर आ रही है. उन्होंने डेको आउटसोर्सिंग को ब्लैक लिस्ट करने की भी मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि बीसीसीएल प्रबंधक ने जल्द से जल्द डेको पर कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन करेगी.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का