झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रात में कार की एसी चला कर सोया व्यक्ति, सुबह लोगों को मिली लाश

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डेन में रहने वाले दीपक सिन्हा की गाड़ी में दम घुटने से मौत शुक्रवार की रात हो गई. मृतक नअपनी गाड़ी में पांच घंटे तक एसी चलाकर सो गया था.

जमशेदपुरः बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डन के रहने वाले दीपक सिन्हा का शव शुक्रवार की रात संदेहास्पद स्थिति में उनकी गाड़ी में मिला. मृतक बिरसानगर के शाकनूतला मैरेज हॉल के पास शुक्रवार की शाम अपनी गाड़ी में एसी चलाकर काम कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार घंटों तक गाड़ी के खड़े रहने के बाद भी कोई सुगबुगाहट नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और परिजनों को आशंका है कि दम घुटने के कारण दीपक की मौत हो गई. दीपक पेशे से एक निजी कॉल सेंटर में काम करते थे. कोरोना महामारी के दौरान मृतक घर से ही काम कर रहे थें, अपने परिवार के साथ मृतक रहते हैं.
जमशेदपुर शहर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि गाड़ी में ईंधन खत्म होने के कारण गाड़ी बंद हो चुकी थी. दीपक कार के शीशे बंद कर एसी ऑन कर सो गया होगा. गाड़ी में ईंधन खत्म होने के बाद ऑक्सिजन की कमी से दम घुटने से भी मौत हो सकती है. इधर परिजनों के अनुसार दीपक अस्थमा का मरीज था, कभी कभार सांस फूलने की शिकायतें भी रहती थी.