झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुएं में गिरने से बच्ची की मौत, माता-पिता ने की जांच की मांग

जमशेदपुर में शनिवार को कुएं में गिरने से एक बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है. बच्ची के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए इसकी जांच की मांग की है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना अंतर्गत काला पत्थर पंचायत के बेतझरिया गांव में सात वर्षीया बच्ची रतनी मुर्मू की कुए में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है की बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेत में गई थी. वहीं माता-पिता खेती के काम मे व्यस्त हो गए. इस दौरान वह खेलते हुए खेत के पास बने आंशिक रूप से टूटे कुएं में जा गिरी और डूबने से बच्ची की मौत हो गई.
वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कई लोग इस घटना को संदिग्ध बता रहे हैं. इस बार ग्रामीणों की एक बैठक जिला परिषद सदस्य शिवचरण हासंदा के उपस्थिति में हुई है, जिसमें मृत बच्ची की माता-पिता इस घटना को अस्भाविक मौत बताया है.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने चाकुलिया थाना को दी है. इस संबंध में माता-पिता की ओर से किसी तरह का संदिग्ध होने का लिखित सूचना नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.