झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आम लोग और बस संचालकों को बड़ी राहत, ‌ जिला बस सेवा की हुई शुरुआत

रांची में आम लोग और बस संचालकों को एक बड़ी राहत मिली है. इसके तहत अंतर जिला बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है. वहीं अंतर राज्य बस सेवा शुरू करने की मांग अभी भी की जा रही है.

रांची: पांच महीने बाद झारखंड के भीतर बसों का परिचालन शुरू हो रहा है, हालांकि दूसरे राज्यों के बसों के आने और जाने पर 30 सितंबर तक रोक जारी रहेगी. अंतर जिला बस सेवा शुरू होने से बस संचालकों और आम लोगों को काफी राहत मिली है.
देश में एक सितंबर से अनलॉक शुरू हो रहा है, जबकि इससे पहले शनिवार से ही झारखंड में अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है. कई चीजों को लेकर छूट दी गई है. राज्य के भीतर बसों का परिचालन भी शुरू हो रहा है. राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है. अंतर राज्य बसों के परिचालन के लिए परिवहन विभाग की ओर से अलग से एसओपी भी जारी किया गया है. बसों का परिचालन राज्य के बाहर फिलहाल नहीं होगा. राज्य के विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान कोई परेशानी न हो यातायात में उनको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े इसे देखते हुए ही राज्य के भीतर बस परिचालन की इजाजत दी गई है.
वहीं अंतर जिला बस सेवा शुरू होने से बस ऑपरेटर और आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. लगातार बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी. आम लोगों के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने में परेशानी कम हुई है. पूरी तरह से बस परिचालन बंद होने से लोगों को निजी वाहन से दूसरे जिले की ओर जाना पड़ रहा है, जिसमें खर्च काफी आ रहा था. निजी वाहन संचालकों की ओर से मनमाने तरीके से किराया वसूला जा रहा है. इससे लोगों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही थी. राज्य सरकार की ओर से अंतर जिला बस सेवा शुरू किए जाने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है
हालांकि अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की मांग अभी भी उतना ही है. अंतरराज्यीय बस संचालक राज्य सरकार से एक बार फिर जल्द से जल्द इस दिशा में कोई ठोस निर्णय लेने को लेकर मांग की है. उनका कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है, उन्हें आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.