झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधवा केरी सोय को मिल रहा पेंशन का लाभ, राज्य सरकार के प्रति जताया आभार

विधवा केरी सोय को मिल रहा पेंशन का लाभ, राज्य सरकार के प्रति जताया आभार

सरायकेला खरसावां – सरायकेला प्रखंड के नारायणडीह ग्राम की रहने वाली केरी सोय नियमित रूप से सर्वजन पेंशन अंतर्गत मुख्यमंत्री विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं। इनके पति का पिछले वर्ष 2022 मे देहांत हो गया था हैं। केरी ने बताया कि पेंशन लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। प्रतिमाह सरकार के द्वारा उनके बैंक खाता में पेंशन की राशि हस्तांतरित कर दी जा रही है जिसका उपयोग वे अपने दैनिक जीवन के छोटे-मोटे खर्च के लिए कर रही हैं। सरकार के इस योजना के लागू होने से सीता देवी बहुत खुश हैं क्योंकि इसमें बीपीएल श्रेणी की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
*————————————–*
सर्वजन पेंशन योजना बनी बुजुर्गों का सहारा, सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाये बिना मिली पेंशन स्वीकृति

सरायकेला खरसावां- हेमंत सोरेन के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि जिस कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय दौड लगाना पड़ता था वह काम लाभुक के पंचायत में आयोजित शिविर में ही हो गया । ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर में लाभान्वित हुए श्यामलाल डूंगरा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। यह बुजुर्ग पेंशन योजना से वंचित थे जिन्हें पंचायत स्तरीय शिविर में हाथों-हाथ ना सिर्फ स्वीकृति मिली बल्कि पेंशन राशि का लाभ भी वे हर महीने ले रहे हैं। श्यामलाल ने राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब सरकार घर आकर योजनाओं का लाभ दे रही है इससे ज्यादा खुशी और क्या होगी ।
*==============================********
जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा समीक्षात्मक बैठक किया गया आयोजन पदाधिकारियों को दिए गए उचित दिशा निर्देश

सरायकेला खरसावां – आज जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता मे जिला परिषद की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक मे उपस्थित मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रियरिंग तालाब अंतर्गत तालाब नवनिर्माण का कार्य जारी है इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अप्रैल 2023 तक सभी विद्यार्थियों का खाता तत्परता के साथ खोला जाए साथ ही असैनिक शल्य चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कैंसर, ब्रेन हेमरेज, ब्लड कैंसर जैसी जटिल बीमारियों से निजात हेतु लाभ ले सकते हैं इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक कन्यादान के लिए 316 लाभुकों को लाभ मिल चूका है वहीं जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1207 लाभुकों का अनुमोदन हुआ है जिसमें 1021 लाभुकों को सरकार द्वारा पशुधन हेतु दिए गए अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते मे यथाशीघ्र हस्तांतरित कर दी जाएगी।
कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान तक सरायकेला जिले मे 29% ही कार्य पूर्ण हुआ है।
उक्त बैठक मे जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, मधुश्री महतो उपाध्यक्ष जिला परिषद, धनवीर लकड़ा कार्यपालक पदाधिकारी, ज्योतिलाल मांझी, सविता मारडी, जिंगी हेमब्रम, सावित्री बानरा, कालीचरण बानरा, लक्ष्मी देवी, पिंकी मण्डल, स्नेहा रानी महतो, सुलेखा हांसदा, अमोदनी महतो, मालती देवगम, प्रखंड प्रमुख एवं सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।