झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में मिलने गया। मंत्री के अचानक रांची चले जाने के कारण उनके बड़े भाई एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुड्डू गुप्ता कार्यालय सचिव संजीव तिवारी एवं मंत्री के शिक्षा प्रतिनिधि अर्जून कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया

जमशेदपुर – आज झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में मिलने गया। मंत्री के अचानक रांची चले जाने के कारण उनके बड़े भाई एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुड्डू गुप्ता कार्यालय सचिव संजीव तिवारी एवं मंत्री के शिक्षा प्रतिनिधि अर्जून कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर संघ द्वारा कहा गया कि जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय छोटाबांकी के प्रभारी प्रधानाध्यापक और श्याम उरांव विद्यालय से विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रखंड संसाधन केंद्र साकची आ रहे थे । रास्ते में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ। शिक्षकों द्वारा टीएमएच में भर्ती कराया गया परंतु उन्हें भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रांची रेफर कर दिया गया । जहां श्री उरांव एचडीयू-टू, बेड संख्या.-11 में इलाजरत हैं।
अत्यधिक खर्च हो जाने के कारण आर्थिक स्थिति प्रतिकूल हो चुकी है। सम्प्रति शिक्षकों द्वारा परस्पर सहयोग से कठिनाइयों के साथ इलाज करवाया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि शिक्षकों के पास किसी भी प्रकार का सरकारी मेडिकल कार्ड उपलब्ध नहीं है, जिससे वे गंभीर बीमारी या अचानक होने वाली किसी भी प्रकार की ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट स्ट्रोक या अन्य बीमारियों का इलाज मेडिकल कार्ड के आधार पर तत्काल किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती हो सकें।
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमशेदपुर द्वारा मांग किया गया कि मानवीय आधार पर श्याम उरांव की यथासंभव सहायता किया जाए। जिससे उनका ठीक ढंग से सही इलाज हो सके। साथ ही यह भी मांग की गई कि शिक्षकों को गंभीर बीमारी का इलाज कराने हेतु सरकारी मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।ताकि तत्काल किसी अस्पताल में अपना या अपने परिवार का इलाज करा सकें
इन सभी बातों को फोन से कार्यालय सचिव एवं शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया । उन्होंने आश्वस्त किया कि श्याम उरांव के इलाज में हर संभव सहयोग करुंगा एवं शिक्षकों एवं उनके परिवार के लिए मेडिकल कार्ड बनवाने पर भी कार्रवाई करुंगा। इस मुद्दे का समाधान बहुत जल्द करने का प्रयास किया जाएगा।
आज मिलने बाले प्रतिनिधिमंडल में जमशेदपुर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण, सचिव पीथो सोरेन, अरुण कुमार सिंह, अरुण कुमार,शिवाजी सिंह, राजीव कुमार, संतोष कुमार शर्मा, श्याम लाल होनहागा,पीटर प्रकाश कच्छप,राजीव सिंह,चंद्रभाल झा, राकेश कुमार, प्रदीप ओझा,बबन सिंह,ज्ञान रंजन स्वांई,धनाई मांझी, रामप्रसाद सरदार, उत्तम सिंह, सुजीत कुमार, धनंजय गुप्ता,मुकरु सोरेन, अनुपम कुमार सिंह आदि शिक्षक शामिल हुए। उक्त जानकारी
राजेंद्र कुमार कर्ण अध्यक्ष, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमशेदपुर ने दी है