झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक सरयू राय ने भुइयांडीह छायानगर में लगी प्रथम सोलर स्ट्रीट लाइट का उदघाटन किया

विधायक सरयू राय ने भुइयांडीह छायानगर में लगी प्रथम सोलर स्ट्रीट लाइट का उदघाटन किया

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से अनुशंसित 1563 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का भौतिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के साथ ही विधायक सरयू राय ने भुइयांडीह छायानगर में लगी पहली सोलर स्ट्रीट लाइट का उदघाटन भी किया। इस दौरान भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे । विदित हो कि विधायक सरयू राय की विधायक निधि से जमशेदपुर पूर्वी के गलियारों और चौराहों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य चल रहा है विधायक सरयू राय ने बताया कि उनके विधायक निधि से क्षेत्र में 1563 स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है और इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से 3500 एलइडी लाइटें भी क्षेत्र में लगाई जाएंगी साथ ही कंपनी पाँच वर्षो तक इन लाइटों को रखरखाव भी करेगी । श्री राय ने कहा कि सोलर,नोन सोलर मिलाकर यहाँ पांच हजार लाइट लगाने की योजना है। क्षेत्र के उन गलियों, चौराहों जहाँ बिजली संकट के कारण अंधेरा रहता था वहाँ अब प्रर्याप्त रौशनी होगी । इन लाइटों के देखरेख और इनकी अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतू आस पास के घरों के चार पाँच लोगों का मोबाईल नंबर ले लिया गया जिससे लाईट की स्थिति का पता लगाया जा सके । इसके साथ ही शनिवार को बारीडीह क्षेत्र बागुनहातू में 12 सोलर लाइट का अधिष्ठापन हुआ जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा एवं विधायक प्रतिनिधि( विद्युत विभाग) पी विजय राव,जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, निजि सचिव, सुधार सिंह,भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु , उपाध्यक्ष मनोज सिंह उज्जैन, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण , युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास कामत दीपक कुमार, मुकेश कुमार ,लोकनाथ कालिंदी, अनंत मुर्मू ,शेखर कालिंदी ,एवं बैजनाथ कालिंदी मौजूद थे।