झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सेल्फ डिफेंस के लिए ताईकांडो या अन्य मार्शल आर्ट जानना आज के युग की जरूरत, खासकर लड़कियां जरुर सीखें—कुणाल षाड़ंगी

सेल्फ डिफेंस के लिए ताईकांडो या अन्य मार्शल आर्ट जानना आज के युग की जरूरत, खासकर लड़कियां जरुर सीखें—कुणाल षाड़ंगी

टेल्को स्थित रीक्रिएशन क्लब में फिजिकल फिटनेस लाइफ टाइम मार्टियल आर्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर ताइकांडो में ब्लैकबेल्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी खास तौर पर उपस्थित हुए और उन्होंने ब्लैकबेल्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ताईकांडो की कुछ झलकियां दिखाईं। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने संबोधित करते हुए सेल्फ डिफेंस के लिए ताईकांडो सीखना आज के समय की जरूरत बताया।उन्होंने खासकर लड़कियों को सीखने की सलाह दी और आयोजकों को ताईकांडो के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बधाई दी।
इस मौके पर ताइकांडो ब्लैकबेल्ट के चीफ़ कोच सुनील कुमार प्रसाद और ब्लैकबेल्ट छात्रों के अभिभावकगण उपस्थित थे।