झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक नलिन सोरेन का बयान 1932 के खतियान और ओबीसी आरक्षण से जनता खुश मिलेगा राजनीतिक लाभ

विधायक नलिन सोरेन का बयान 1932 के खतियान और ओबीसी आरक्षण से जनता खुश मिलेगा राजनीतिक लाभ

झामुमो विधायक दल के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपना वादा निभाया है. उन्होंने कहा कि राज्य के मूलवासियों की सालों पुरानी मांग पूरी हुई है.
दुमकाः हेमंत सोरेन के कैबिनेट में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता और ओबीसी को 27% आरक्षण देने का जो निर्णय लिया है. उससे सत्तारूढ़ दल के विधायक काफी प्रसन्न हैं. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा के झामुमो विधायक नलिन सोरेन जो अपनी पार्टी के मुख्य सचेतक भी हैं. उन्होंने झारखण्ड वाणी संवाददाता से खास बातचीत में इस कदम की सराहना की है और उनका कहना है कि स्थानीयता का आधार 1932 का खतियान कोई नई मांग नहीं है बल्कि गुरुजी शिबू सोरेन और जयपाल सिंह इसके लिए आवाज उठाते रहे हैं
नलिन सोरेन एक ऐसे विधायक हैं जो लगातार सात बार से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. खास बात यह भी है कि उन्होंने अपना विधानसभा क्षेत्र नहीं बदला और शिकारीपाड़ा से लगातार विधायक हैं. उनका कहना है कि हमलोग वर्षों से अपने संबोधनों में जनता से यह वादा करते थे कि 1932 का खतियान हमारी पहचान बनेगी अपने वादे पर हम खरे उतरे हैं और इससे जनता भी काफी खुश है. पूरे क्षेत्र में वह अपने स्तर पर खुशियां मना रहे हैं.
नलिन सोरेन ने कहा कि ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ बाबूलाल मरांडी ने छेड़छाड़ किया था. लेकिन अब इस वर्ग को 27% आरक्षण मिलेगा यह हेमंत सोरेन कैबिनेट का एक बड़ा फैसला है और इससे समाज का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा
विधायक नलिन सोरेन ने एक तथ्य यह भी साफ कर दिया कि जो 1932 के खतियानधारी नहीं है और वे झारखंड में रहते हैं उन्हें किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होने वाली. उन्हें घबराना नहीं चाहिए. सिर्फ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए 1932 का लाभ दिया जा रहा है. जो बाहर से आए हैं वे यहां रहे अपना व्यवसाय करें. परेशानी की कोई बात नहीं है.
नलिन सोरेन ने कहा कि हेमंत कैबिनेट के इस बड़े फैसले से जनता काफी खुश है तो जाहिर है कि इसका हमें राजनीतिक लाभ मिलेगा झारखंडियों के सपने पूरे हो रहे हैं. हमने जो वादा किया था. वह पूरा किया है तो जनता हमें सर आंखों पर बैठाएगी.