झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक बंधु तिर्की की पहलः जीवन रक्षक सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि से देंगे 23 लाख का फंड

विधायक बंधु तिर्की की पहलः जीवन रक्षक सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि से देंगे 23 लाख का फंड

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मांडर विधायक बंधु तिर्की ने विधायक निधि से 23 लाख 15 हजार रुपया स्वास्थ्य संसाधनों के लिए देने की अनुशंसा की है. जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीविर इंजेक्शन की खरीददारी होगी.
रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विधायक निधि से 23 लाख 15 हजार रुपया स्वास्थ्य संसाधनों के लिए देने की अनुशंसा रांची डीडीसी से की है. ताकि कोविड-19 से संक्रमित जनता को राहत पहुंचाई जा सके. बुजुर्गों को ऑक्सिजन की कमी होने पर परिजन ने लगाई गुहार, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान जीवन रक्षक सामग्रियों की होगी व्यवस्था कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और क्षेत्र की जनता की परेशानियों को देखते हुए अपने विधायक फंड से 120 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 13 लाख 15 हजार रुपया और रेमडेसीविर इंजेक्शन के लिए 10 लाख रुपए की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा है कि जीवन रक्षक सामग्रियों का वितरण उनके विधानसभा क्षेत्र मांडर, चान्हो, इटकी, बेड़ो और लापुंग के सभी सरकारी अस्पतालों में किया जाए.विधायक की बड़ी पहलवर्तमान समय में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उस हिसाब से अस्पतालों में ऑक्सीजन समेत जरूरी स्वास्थ्य सामग्रियों की घोर कमी है. जिसकी वजह से समय पर इलाज नहीं होने से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जीवन रक्षक सामग्रियों की खरीदारी के लिए विधायक बंधु तिर्की ने बड़ी पहल की है.